दुनिया के 10 Super Rich लोग जिन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत छोटी नौकरियों से की थी
Rich People Who Started Their Career With Small Jobs: दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि यही लोग अरबपति बनने से पहले छोटी नौकरी करते थे, या यूं कहें कि अरबपति बनने की शुरुआत छोटी नौकरी से हुई थी. आज हम आपको दुनिया के 10 ऐसे बिलिनियर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके करियर की शुरुआत कम सैलरी वाली जॉब से हुई थी.
1. रतन टाटा की पहली नौकरी
Ratan Tata's first job: Tata Group का चेरयमैन बनने से पहले यानी 1991 से पहले टाटा परिवार के आखिरी वारिस रतन टाटा नौकरी करते थे, उन्हें बिज़नेस सँभालने से पहले टाटा स्टील की एक दुकान में काम करने के लिए भेजा गया था
2. धीरूभाई अम्बानी की पहली नौकरी
Dhirubhai Ambani's First Job: भारत के सबसे अमीर बिज़नेस मैन Mukesh Ambani के पिता और Reliance Industries की नींव रखने वाले धीरूभाई अम्बानी के करियर की शुरआत भी एक मामूली नौकरी से हुई थी. धीरूभाई अंबानी की सबसे पहली नौकरी एक पेट्रोल पंप में लगी थी, वो परिवार से बेहद गरीब थे लेकिन बाद में उन्होंने भारत की सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना की.
3. गौतम अडानी की पहली नौकरी
Gautam adani first Job: भारत के सबसे धनी व्यक्ति और दुनिया के 5 वें सबसे रईस बिजनेसमैन गौतम अडानी कभी महेंद्र ब्रदर्स नाम की दुकान में हीरे छांटने का काम करते थे
4. आनंद महिंद्रा की पहली नौकरी
Anand Mahindra's first Job: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के करियर की शुरआत भी एक साधारण नौकरी से हुई थी, आनंद महिंद्रा की पहली जॉब एक्सिक्यूटिव असिस्टेंस के रूप में Mahindra Ugine Steel Company Ltd में लगी थी.
5. जेफ़ बेजोस की पहली नौकरी
Jeff Bezos first Job: Amazon के फाउंडर जेफ़ बेजोस एक समय में दुनिया के सबसे अमीर इंसान थे, आज वह दूसरे नंबर के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं लेकिन उन्होंने भी अपने शुरुआती जीवन में बहुत मेहनत की है और एक छोटी सी नौकरी से अपने करियर की शुरआत की थी, जेफ़ बेजोस पहले McDonald's में बर्गर बनाने का काम करते थे और उन्हें सिर्फ 3 डॉलर प्रति दिन मिलते थे.
6. एलोन मस्क की पहली नौकरी
Elon Musk's first Job: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलोन मस्क को आज हर कोई जनता है, मस्क पहले कनाडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे उस समय वो सिर्फ 17 साल के थे.
7. बिल गेट्स की पहली नौकरी
Bill Gates first job: Microsoft के फाउंडर बिल गेट्स और एक ज़माने के सबसे अमीर इंसान कभी 15 साल की उम्र में काम किया करते थे, उनकी पहली नौकरी TRW कंपनी में कम्प्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर हुई थी.
8. वॉरेन बफेट की पहली नौकरी
Warren Buffett's first Job: स्टॉक मार्केट के बादशाह वॉरेन बफेट साल 1944 में कभी न्यूज़ पेपर बाँटने का काम करते थे, आज उनके पास 101.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है
9. मार्क जुकरबर्ग की पहली नौकरी
Mark Zuckerberg's first Job: META, Facebook, WhatsApp और Instagram के मालिक मार्क जुकरबर्ग 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर चुके थे, उनकी पहली नौकरी म्यूसिक प्लेयर बनाने वाली कंपनी में लगी थी.
10. स्टीव जॉब्स की पहली नौकरी
Steve jobs first Job: Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स अपने दोस्त की माँ के घर में पोछा करने के लिए जाते थे, और वहां से 7 किमी दूर हरे कृष्णा मंदिर तक पैदल जाते थे जहां उन्हें दोपहर में मुफ्त का खाना मिलता था.