- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Shahrukh Khan डंकी के...
Shahrukh Khan डंकी के बाद Don 3 में काम करेंगे? फरहान अख्तर कहानी लिख रहे
Shahrukh Khan Don 3 Farhan Akhtar: राजमुकार हिरानी की फिल्म डंकी की शूटिंग पूरी होने के बाद शाहरुख़ खान फरहान अख्तर के निर्देशन में डॉन 3 पर काम (SRK In Don 3) का काम शुरू करेंगे। ऐसा हम नहीं मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं. बताया गया है कि जुलाई में Shahrukh Khan एक बड़ी फिल्म साइन करने वाले हैं, फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं कि SRK Don 3 को ही साइन कर रहे हैं.
Don और Don 2 के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी जो अबतक डॉन 3 के सवाल पर कोई जवाब नहीं देते थे उन्होंने खुद PTI को इस फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी बात कही है. रितेश ने कहा कि फरहान अख्तर फिल्म की कहानी लिख रहे हैं और उन्हें उस कहानी के बारे में कुछ मालूम नहीं है.
रितेश सिधवानी ने कहा- जबतक मेरे पार्टनर फरहान अख्तर लिखना खत्म नहीं कर देते तबतक हम कुछ नहीं करने वाले। अभी वो स्क्रिप्ट को पूरा करने में लगे हैं. हम सभी डॉन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
डॉन 3 बनेगी?
Will There Be Don 3 Movie: डॉन 3 का बनना पक्का है क्योंकी खुद प्रोड्यूसर ने इस बात को कबूल कर लिया है कि फरहान अख्तर DON 3 की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. कुछ सालों पहले भी डॉन 3 की कहानी (Don 3 Story) को लेकर चर्चा शुरू हुई थी. बताया गया था कि फरहान अख्तर जब डॉन 3 की कहानी लेकर SRK के पास गए तो उन्हें फिल्म अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद फरहान ने इस प्रोजेक्ट को ही डंप कर दिया। लेकिन फरहान फिर से डॉन 3 की कहानी लिखना शुरू कर चुके हैं.
डॉन 3 कास्ट
Don 3 Cast: खबर है कि फरहान अख्तर की डॉन 3 में दो-दो डॉन नज़र आएँगे यानी अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान दोनों ही डॉन बनकर सामने आएँगे। रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस फिल्म में रणवीर सिंह का भी रोल हो सकता है.
डॉन 3 रिलीज डेट
Don 3 Release Date: फ़िलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. प्रोडूसर ने ये तो कन्फर्म कर दिया है कि DON 3 बिलकुल बनेगी लेकीन कब शूटिंग होगी, कब रिलीज होगी इसकी कोई टाइमलाइन तय नहीं है.