बॉलीवुड

क्या Adipurush के डायरेक्टर Om Raut ही Shaktimaan फिल्म का डायरेक्शन करेंगे?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
16 Oct 2022 7:45 PM IST
Updated: 2022-10-16 14:16:01
क्या Adipurush के डायरेक्टर Om Raut ही Shaktimaan फिल्म का डायरेक्शन करेंगे?
x
Director of Adipurush Will direct Shaktimaan: ऐसा कहा गया है कि ओम राउत ही शक्तिमान फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं

Will Om Raut Direct Shaktimaan: शक्तिमान पर फिल्म बन रही है इस खबर को लेकर फैंस में भारी ख़ुशी है. मगर शक्तिमान फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत करेंगे यह पब्लिक को मंजूर नहीं है। Shaktimaan Film को लेकर उतना ही भयंकर हाइप बना है जितना आदिपुरुष का बना था. मगर जब लोगों ने Adipurush Teaser देखा तो उन्हें अपने बचपन की याद आ गई. मतलब फैंस को आदिपुरुष का CGI बच्चों के कार्टून जैसा लगा. इसी के साथ डायरेक्टर Om Raut की काबिलियत पर भी शक होने लगा.

शक्तिमान फिल्म

Shaktimaan Movie: मुकेश खन्ना ने Spider Man बनाने वाली प्रोडक्शन हॉउस कंपनी को इसके राइट्स बेच दिए हैं. फिल्म के मेकर्स ने शकितमान और पंडित गंगाधर मयाघर ओमकार नाथ शास्त्री के रोल के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया है. मतलब बेहतरीन डायरेक्टर और उम्दा एक्टर के साथ अद्वितीय शक्तिमान फिल्म बनाई जाएगी। रणवीर सिंह को फ़िलहाल अप्रोच किया गया है लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से कोई बयान नहीं दिया है. वैसे रणवीर सिंह शक्तिमान के बड़े फैन हैं, वो कभी भी इस रोल के लिए मना नहीं कर सकते

  • Shaktimaan Movie Director: Om Raut
  • Shaktimaan Movie Budget: N/A
  • Shaktimaan Movie Cast: Ranveer Singh Mukesh Khanna
  • Shaktimaan Movie Teaser: N/A
  • Shaktimaan Film Release Date: N/A

क्या ओम राउत शक्तिमान का निर्देशन कर रहे

Who Is Director Of Shaktimaan Film: Om Raut ने Adipurush के साथ जो किया वही चीज़ कहीं Shaktimaan के साथ न हो जाए इसी बात का डर फैंस को है. क्योंकि शक्तिमान सिर्फ एक फिल्म या 90s का सुपरहीरो शो नहीं बल्कि इमोशन है. ठीक वैसे ही जैसे रमायन और भगवान श्री राम. अब आदिपुरुष में ओम राउत ने लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का ही काम किया है. और शक्तिमान के साथ वह कोई खेल न कर दें यही चिंता फैंस को सता रही है. ऐसा कहा गया है कि शक्तिमान फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी ओम राउत को ही दी गई है. खैर अभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हुआ है.




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story