- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- ऋषभ पंत का ऐड देखकर...
ऋषभ पंत का ऐड देखकर हंसल मेहता क्यों भड़क गए?
Rishabh Pant's advertisement Hansal Mehta: इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में तो लिया नहीं जा रहा इसी लिए वह फ्री टाइम में ऐड ही किए ले रहे हैं. BCCI को उनके खेलने से दिक्कत होती है और फिल्म मेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) को उनके नए एडवर्टाइजमेंट से दिक्कत हो गई है. आखिर आदमी करे तो करे क्या जिए तो कैसे जिए भाई...
हंसल मेहता को ऋषभ पंत से क्या दिक्कत हो गई
आपने ड्रीम 11 वाला ऐड तो देखा ही होगा, जिसमे रोहित शर्मा कहते हैं 'अगर में क्रिकेटर नहीं होता तो क्या करता?' फिर सोचकर कहते हैं अच्छा हुआ क्रिकेट ही चुना। इसी तरह का ऐड अपने ऋषभ पंत को भी मिला लेकिन फिल्म मेकर हंसल मेहता को अलग ही चुल्ला छाया था इसी लिए उन्होंने बिना सोचे समझे ऋषभ पंत को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया और ऐड को हटाने की मांग कर दी.
उन्होंने कहा- ये बेहूदा और अपमानजनक ऐड है. अपना प्रचार कीजिए लेकिन कला और उसकी समृद्ध परंपराओं का मज़ाक उड़ाकर नहीं. मैं डिमांड करता हूं कि ड्रीम 11 इस ऐड को हटा दे.
This is a disgusting and disrespectful commercial. Pimp yourself but not at the cost of ridiculing art and it's rich traditions. I demand that @Dream11 pulls this down. pic.twitter.com/a9KIs23heL
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 10, 2022
दिक्क्त के हो गई भाया
हंसल मेहता का कहना है कि ऐड बनाने वालों और ऋषभ पंत ने कलाकारों का मजाक बना कर रख दिया है. यह कलाकारों के लिए अपमानजनक है. मुझे सैटायर अच्छा लगता है मगर इस ऐड में जो हुआ वो सैटायर तो नहीं है.
This is a disgusting and disrespectful commercial. Pimp yourself but not at the cost of ridiculing art and it's rich traditions. I demand that @Dream11 pulls this down. pic.twitter.com/a9KIs23heL
— Hansal Mehta (@mehtahansal) December 10, 2022
दरअसल ऋषभ पंत ने जो ऐड किया है उसमे वो सोचते हैं कि अगर मैं क्रिकेटर न होता तो क्या होता, फिर वो इमेजिन करते हैं कि वो शायद एक क्लासिकल सिंगर होते, इस दौरान अपनी कल्पना में वह बेहद घटिया राग लापते हैं. फिर वापस होश में आकर कहते हैं अच्छा हुआ मैंने क्रिकेट को चुना।