बॉलीवुड

Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन किसका रोल कर रहे हैं? जानकार मजा आ जाएगा

Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन किसका रोल कर रहे हैं? जानकार मजा आ जाएगा
x
Amitabh Bachchan Role In Project K: प्रभास कल्कि अवतार का रोल कर रहे हैं तो प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन किसका रोल कर रहे

Amitabh Bachchan Role In Kalki 2898 AD: भारत सहित पूरी दुनिया हिंदू माइथोलॉजी में काफी दिलचप्सी लेती है. लोगों को भगवान विष्णु के 10 अवतारों के बारे में जानने की हमेशा से जिज्ञासा रहती है. एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म Hindu Mythology पर ही बेस्ड है जिसे आप Sci-Fi Hindu Mythology Film कहें तो ज्यादा सही है. इस फिल्म में Prabhas Kalki Avatar का रोल कर रहे हैं. कल्कि विष्णु के 10वें अवतार हैं जिनका जन्म कलयुग के अंत में होगा और वे दुष्टों का सर्वनाश करके सतयुग की शुरुआत करेंगे।

Kalki 2898 AD में प्रभास कल्कि अवतार का रोल निभाएंगे ये तो सभी को मालूम हो गया है. दीपिका भी एक वॉरियर का रोल कर रही हैं और कमल हसन इस फिल्म के विलन हैं. लेकिन कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन किसका रोल कर रहे हैं (Whose role is Amitabh Bachchan playing In Kalki 2898 AD) ये मेकर्स ने रिवील नहीं किया है. लेकिन हमनें कुछ छानबीन करके अमिताभ बच्चन का प्रोजेक्ट के वाले किरदार का पता लगा लिया है. Kalki 2898 AD में Amitabh Bachchan भी एक माइथोलॉजिकल कैरेक्टर का रोल कर रहे हैं.

सवाल ये है कि प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन का किरदार किससे प्रेरित है (Amitabh Bachchan's character in Project K is inspired by Which Mythological God)

Amitabh Bachchan Role In Kalki 2898 AD:

Amitabh Bachchan's character in Kalki 2898 AD is inspired by: Kalki 2898 AD Glimpse में देखा गया है कि Amitabh Bacchan एक बूढ़े व्यक्ति का रोल कर रहे हैं जो शक्तिशाली है. अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर को देखकर लगता है कि वो उस उम्र के पड़ाव को पार कर चुके हैं जहां तक पहुंचना एक साधारण मन्युष्य के लिए मुमकिन नहीं है. यानी कल्कि 2898 एड़ी में अमिताभ बच्चन भी एक माइथोलॉजिकल पात्र का रोल कर रहे हैं. टीजर में अमिताभ शिवलिंग की पूजा करते दिखाई दिए हैं.


पुराणों में कहा गया है कि कल्कि अवतार के गुरु भगवान परशुराम होंगे। ये तो आपको मालूम ही होगा कि विष्णु अवतार परशुराम अमर हैं और कहा जाता है कि वे आज भी जीवित हैं. बिना परशुराम के कल्कि नहीं हो सकते क्योंकि परशुराम ही कल्कि के गुरु होंगे। ऐसे में अमिताभ बच्चन परशुराम का रोल (Amitabh Bachchan As Parashuram) के रोल में हो सकते हैं. क्योंकी परशुराम शिव जी के उपासक थे.

कुछ का दावा है कि अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा (Amitabh Bachchan As Ashwatthama) का रोल कर रहे हैं क्योंकी उन्हें भी अमरता का वरदान है. लेकिन पुराणों में तो कल्कि के साथ परशुराम का ही उल्लेख है. अगर मेकर्स ने इस फिल्म के लिए अच्छे से रिसर्च की है तो उन्होंने अमिताभ बच्चन को भगवान परशुराम का ही किरदार दिया होगा


Next Story