बॉलीवुड

कौन है 44 साल की 'गंदी बात' फेम Flora Saini? जिनके बॉयफ्रेंड ने मार-मार के जबड़ा तोड़ दिया! एक्ट्रेस का दर्दनाक किस्सा सुन रो देंगे आप

Flora Saini
x

Flora Saini

Flora Saini: फ्लोरा सैनी (Flora Saini) बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है.

Who is Flora Saini: फ्लोरा सैनी (Flora Saini) बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है. हलाकि लो बजट की फिल्मो में काम करने की वजह से ज्यादातर लोग फ़्लोरा को नहीं जानते है. आपको बता दे की एक्ट्रेस फ़्लोरा फिल्मों और वेबसीरीज़ की मानी जानी एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस ने अपनी जगह बनाने के लिए बॉलीवुड में काफी स्ट्रगल किया है. पढाई की बात करे तो एक्ट्रेस ने कई राज्यों में रहकर पढाई की है. 44 साल की उम्र में भी Flora Saini इतनी फिट है की इनके फिटनेस के सब दीवाने है. वही एक्ट्रेस ने अपनी बॉयफ्रेंड के बारे में ताबतोड़ खुलासे किये है.

आपको बता दे की फ़्लोरा सैनी को बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि तेलुगु, कन्नड़, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी जाना जाता है. एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म 'स्त्री' में टाइटल रोल निभाकर लोगो को चौका दिया था. फ़्लोरा सैनी ने गंदी बात', 'इनसाइड एज', 'आर्या' और 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' जैसी चर्चित वेबसीरीज़ में भी काम किया है.

Flora Saini का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. उनकी मां कमल सैनी एक शिक्षिका थीं और पिता जीत सिंह सैनी आर्मी ऑफिसर थे (Flora Saini Family).


Flora Saini Educational Qualification

फ्लोरा सैनी ने 12वीं तक पढ़ाई की है. वे कभी कॉलेज नहीं गई हैं. उन्होंने प्राइमरी एजुकेशन उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल (Carmel Convent School) से हासिल की थी. फ्लोरा ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School, Delhi) से दी थी.

Flora Saini Career

कोलकाता में रहने के दौरान कई लोगों ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी थी. वे खुद भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना चाहती थीं. उन्होंने मिस कोलकाता ब्यूटी पेजेंट (Miss Kolkata Beauty Pageant) में भी हिस्सा लिया था. वे साल 1999 से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हो गई थीं.

अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने #MeToo आंदोलन में एक्ट्रेस ने अपना हाल सुनाया है. फ्लोरा सैनी ने आपबीती सुनाई है. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने बुरे दौर को याद किया जब उनके बॉयफ्रेंड ने उनके साथ मारपीट की थी.



फ्लोरा ने बताया है कि 2007 में वह एक्स बॉयफ्रेंड के हाथों घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. 'शुरुआत में वह बहुत अच्छा था, लेकिन धीरे-धीरे उसकी सच्चाई सामने आई। फिर एक दिन उसने मुझे इतना पीटा कि मेरा जबड़ा टूट गया।'

उनके बॉयफ्रेंड ने सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके माता-पिता को भी मारने की धमकी दी थी। फ्लोरा ने मीटू के दौरान भी खुलासा किया था कि उनके लिवइन पार्टनर ने उन्हें सेक्शुअली अब्यूज किया था। इस बारे में बात करते हुए फ्लोरा ने कहा कि कैसे वो उन्हें मार डालना चाहता था।

Next Story