बॉलीवुड

पुष्पा 2 के पोस्टर में अल्लू अर्जुन ने किस देवी का लुक रखा है? पूरी कहानी जान लीजिये

पुष्पा 2 के पोस्टर में अल्लू अर्जुन ने किस देवी का लुक रखा है? पूरी कहानी जान लीजिये
x
Which goddess has Allu Arjun donned in the poster of Pushpa 2: पुष्पा 2 के पोस्टर में अल्लू अर्जुन एक देवी का रूप धरे नजर आ रहे हैं और इसी लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है

Which goddess has Allu Arjun donned in the poster of Pushpa 2: हाल ही में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म Pushpaa 2 का टीजर और अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक सामने आया. फैंस टीजर और पोस्टर दोनों देखकर बावले हो गए. टीजर देखकर यह तो क्लियर हो गया कि Pushpa The Rule थिएटर्स में बवाल मचाने वाली है लेकिन Pushpaa 2 के पोस्टर में Allu Arjun के लुक को देखकर फैंस कन्फ्यूजन में हैं.

Pushpaa 2 Poster में Allu Arjun ने एक देवी का रूप धारण किया है. उन्होंने नाखूनों में नेल पोलिश लगाई है, हाथ में पिस्तौल लिए हुए हैं, गोल्ड के कंगन पहने हैं और गले में कच्चे निम्बू की माला है. फैंस को Allu Arjun का First Look को भा गया मगर लोगों को लगा कि एक्टर ने माँ काली का वेश रखा है. लेकिन उन्होंने माता काली नहीं बल्कि किसी और देवी का रूप धारण किया है

अल्लू अर्जुन ने किस देवी का रूप धारण किया है


Allu Arjun has taken the form of which goddess: फैंस ऐसा अंजादा लगा रहे हैं कि पुष्पा के मेकर्स ने फिल्म के धार्मिंग एंगल को इसी लिए जोड़ा है ताकि दर्शकों को वैसी वाली ही फीलिंग आए जैसी कांतारा देखने में आई थी. कांतारा फिल्म में देव पंजुरली के बारे में बताया गया है जिन्हे वराह अवतार कहा जाता है. लेकिन अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 में किस देवी का लुक रखा है इसी बात को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन था. तो चलिए इस कन्फ्यूजन को अभी दूर किए देते हैं.

अल्लू अर्जुन ने किस देवी का लुक रखा है

Allu Arjun has donned the look of which goddess: पुष्पा 2 के पोस्टर में अल्लू अर्जुन का लुक चित्तूर की 'गंगम्मा जात्रा', (Gangamma Jatra} से इंस्पायर्ड है. आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों गंगम्मा जात्रा' को मनाया जाता है. इस 7 दिन के पर्व में दो दिन ऐसे होते हैं जिसमे यात्रा निकलती है. इस यात्रा में पुरुष महिलाओं की तरह सजते हैं. कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 में भी गंगम्मा जात्रा' पर्व से जुड़ा एक सीन होगा जिसमे अल्लू अर्जुन भी अन्य लोगों की तरह महिला का रूप रखकर पुलिस से बचने की कोशिश करेंगे

क्या है गंगम्मा जात्रा

What Is Gangamma Jatra: चित्तूर और तिरुपति में गंगम्मा जात्रा को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि सदियों पहले चित्तूर में महामारी फैली थी, इस महामारी से बचने के लिए कोई रास्ता नहीं था. तभी एक गांव के मुखिया ने लोगों को उपाय सुझाया कि पूरे गांव को हल्दी और नीम से पवित्र किया जाए तभी से गंगम्मा जात्रा की शुरुआत हुई.


वहीं तिरुपति में मनाए जाने वाले गंगम्मा जात्रा की कहानी अलग है, यहां माना जाता है कि कभी तिरुपति और आसपास के इलाके का राजा हुआ करता था जिसका नाम 'पलेगोंडलू' था. वह बहुत दुष्ट राजा था जो अपनी प्रजा पर अत्याचार करता था और महिलाओं के प्रति गलत भावना रखता था. कुछ सालों बाद गांव में 'अविलल' नाम की एक देवी ने जन्म लिया, वह देवी एक सुंदर महिला बनी और राजा 'पलेगोंडलू' की नज़र उस देवी पर पड़ी. उसने देवी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की, देवी ने उसपर हमला कर दिया लेकिन वह किसी तरह बचकर अज्ञात स्थान में छुप गया।

'पलेगोंडलू' को बाहर निकालने के लिए देवी ने एक यात्रा शुरू की, गांव के लोग भी विचित्र वेश रखकर बाहर निकले और पलेगोंडलू को कोसने लगे. अपनी प्रजा द्वारा अपना अपमान देख राजा से रहा नहीं गया, जैसे ही वह बाहर निकला, देवी ने उसे मार डाला। तभी से लोग ऐसा वेश रखकर यह त्यौहार मानाने लगे



Next Story