- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- 1971 की जंग पर बेस्ड...
1971 की जंग पर बेस्ड Ishaan Khatter की फिल्म 'पिप्पा' कब रिलीज होगी, PIPPA मतलब क्या होता है
PIPPA Movie Release Date: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की अपकमिंग फिल्म 'पिप्पा' (PIPPA) इस समय ट्रेंड हो रही है. 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग पर आधारित PIPPA का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म को रिलीज होने में अभी 4 महीने बाकी है लकिन फैंस को अब PIPPA का इंतज़ार सता रहा है.
PIPPA में ईशान खट्टर कैप्टेन बलराम सिंह मेहता (Captain Balram Singh Mehta) का रोल कर रहे हैं. जो 45 =वें स्क्वार्डन लीडर का हिस्सा थे. सन 1971 में Indo-Pak War पर आधारित PIPPA ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'The Burning Chaffees' पर बेस्ड है.
पिप्पा का मतलब क्या है (What is The Meaning of PIPPA)
PIPPA Meaning In Hindi: पिप्पा एक पंजाबी स्लैंग हैं. पंजाबी में पिप्पा का मतलब घी का खाली डिब्बा होता है. जो पानी में तैरता है. लेकिन रुसी भाषा में PIPPA का मतलब PT-76 है. PT-76 एक रुसी सेना के टैंक का नाम है जिसे 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल कर युद्ध में फ़तेह हासिल की थी. इस टैंक की खासियत थी के यह पानी में तैर सकता था. इस टैंक को ऑपरेट करने वाले पंजाबी सैनिक थे. जब पहली बार भारतीय फ़ौज ने एक भारी-भरकम टैंक को पानी में नाव की तरह तैरते हुए देखा तो सभी चकित रह गए थे. जिसे देखते ही एक सैनिक ने कहा था 'पिप्पा तेर रेहा वे' तभी से रशियन टैंक PT-76 को PIPPA का नाम से भी जाना जाने लगा.
PIPPA मूवी कब रिलीज होगी
PIPPA Release Date: भारत-पाक युद्ध पर आधारित पिप्पा फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन हैं और फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और रॉय कपूर फिल्म में प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर के अलावा प्रियांशु पेन्यूली, सोनी राजदान जैसे कलाकार है. यह फिल्म 2 दिसम्बर 2022 में रिलीज होगी