- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- जब राज्य सरकार किसी...
जब राज्य सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो दर्शकों को क्या फायदा होता है?
How do Producers benefited by making films tax free: जब कोई सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री कर देती है तो फिल्म बनाने वाले से लेकर दिखाने वाले और देखने वाले को क्या फायदा होता है? ऐसा ही सवाल आपके मन में जरूर उठता होगा जब किसी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है. फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद क्या टिकट सस्ती हो जाती है? फिल्म टैक्स फ्री होने ने दर्शकों को क्या फायदा होता है और क्या फिल्म के प्रोड्यूसर और थिएटर वाले को भी कुछ लाभ मिलता है? आइये जानते हैं.
फिल्म टिकट पर सरकार कितना टैक्स लेती है
GST On Movie Ticket: किसी फिल्म के टैक्स फ्री के बाद होने वाले फायदे के पहले यह जानना ज़्यादा जरूरी है कि सरकार फिल्मों और फिल्म की टिकट में कितना टैक्स मतलब कितना GST लगाती है. इस टैक्स को मनोरंजन टैक्स मतलब Entertainment Tax कहा जाता है। GST के पहले फिल्मों में यही टैक्स लगता था. पहले हर राज्य का अलग-अलग टैक्स स्लैब था अब एक है. देश में किसी भी राज्य में फिल्म लगे उसमे केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित 28% GST लगता था लेकिन 2018 में फिर से नियम बदले गए और यह फैसला लिया गया कि 100 रुपए तक की टिकट में 12% GST लगेगा और 100 रुपए से ज़्यादा है तो 18% GST लगता है.
जब कोई राज्य सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो क्या फायदा होता है
मान लीजिये मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार नेद केरला स्टोरी को एमपी में टैक्स फ्री कर दिया है। फिल्म टिकट में जहां 18% GST लगता है तो अब सिर्फ 9% ही लगेगा, ऐसा इस लिए क्योंकी फिल्म टिकट में लगने वाले 18% में 50% राज्य का होता है और 50% केंद्र सरकार का हिस्सा होता है. जब कोई राज्य सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तब वो सिर्फ अपने हिस्से वाले 9% टैक्स को माफ़ करती है. और अगर केंद्र सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तो वह अपने हिस्से के 9% GST को माफ़ करती है. किसी भी फिल्म को पूरी तरह से टैक्स फ्री तभी माना जा सकता है जब राज्य और केंद्र सरकार दोनों अपना-अपना 9-9%GST माफ़ कर दें. हालांकि ऐसा होता नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करती।
फिल्म टैक्स फ्री होने से दर्शकों को क्या फायदा होता है
How Audience Get Benefited If A Film Becomes Tax Free: जब कोई राज्य सरकार अपने प्रदेश में किसी फिल्म को टैक्स फ्री करती है तब फिल्म टिकट में लगने वाले 18% GST का रेट आधा मतलब 9% हो जाता है. ऐसे में जो टिकट 18% लगने के बाद 200 रुपए की होती है उससे 9% कम हो जाते हैं. यही फायदा होता है. टिकट 9% सस्ती हो जाती है
फिल्म टैक्स फ्री होने से प्रोड्यूसर्स को क्या फायदा होता है
कोई फायदा नहीं होता, बस इतना ही हो सकता है कि ज़्यादा लोग सस्ती टिकट के चक्कर में फिल्म देखने जाएं और मेकर्स को फायदा हो
फिल्म टैक्स फ्री होने से क्या फिल्म टिकट सस्ती हो जाती है
कायदे से हो जानी चाहिए वो भी पूरे 9% तक लेकिन थिएटर्स वाले कम होशियार नहीं होते हैं. जब कोई फिल्म टैक्स फ्री होती है तो वह उनके हाल में फिल्म देखने के लिए एडमिशन फीस बढ़ा देते हैं, जो फायदा दर्शकों को मिलना चाहिए होता है वो थिएटर वाले हपक लेते हैं. और सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर सकती। सीधे-सीधे कहें तो यह GST की एक बड़ी कमी है.