बॉलीवुड

रिलीज से पहले Brahmastra के साथ क्या कांड हो गया! मेकर्स को प्रॉफिट से पहले 1.5 करोड़ का लॉस हो गया

रिलीज से पहले Brahmastra के साथ क्या कांड हो गया! मेकर्स को प्रॉफिट से पहले 1.5 करोड़ का लॉस हो गया
x
Brahmastra Jnr. NTR Event Cancel: ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को फिल्म रिलीज से पहले ही डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ गया

Brahmastra Jnr NTR Event: ब्रह्मास्त्र फिल्म (Brahmastra) की रिलीज से पहले ही फिल्म मेकर्स को 1.5 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ गया, बीते शुक्रवार को जूनियर एनटीआर ब्रह्मास्त्र के स्पेश्ल प्रीमियर में बतौर चीफ गेस्ट के रूप में आने वाले थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके बाद एनटीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर माफ़ी भी माफ़ी। मगर मेकर्स को नुकसान तो हो ही गया.

ब्रह्मास्त्र की टीम ने हैदराबाद में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा हम जूनियर एनटीआर के साथ ब्रह्मास्त्र की प्री-रिलीज करने वाले हैं. जिसके बाद जनता बावली हो गई, इतनी भसड़ मच गई कि ब्रह्मास्त्र टीम को अपना इवेंट कैंसिल करना पड़ गया. बाद में एक होटल में जाकर अपने कार्यकर्म को पूरा करना पड़ा.

ब्रह्मास्त्र को 1.5 करोर्ड़ का नुकसान

दरअसल जिस इवेंट के लिए ब्रह्मास्त्र की टीम जूनियर एनटीआर को लाने वाली थी, उसके लिए पुलिस ने इजाजत देने से मना कर दिया, पुलिस ने कहा कि भीड़ बहुत हो जाएगी, ऐसे में कुछ हादसा भी हो सकता है. इसी लिए आप लोग ये इवेंट ही मत करिये। ब्रह्मास्त्र की टीम ने बढ़िया तैयारी क थी, लेकिन जूनियर एनटीआर नहीं पहुँच सके और इवेंट कैंसिल हो गया. इस कार्यकर्म में 1.5 करोड़ रुपए भी खर्च हो गए और नतीजा कुछ भी नहीं निकला।

ब्रह्मास्त्र में जूनियर एनटीआर का क्या काम

वैसे तो ब्रह्मास्त्र फिल्म में जूनियर एनटीआर का कोई रोल या योगदान नहीं है, बस उन्हें अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बुलाया जाना था जो भी नहीं हो पाया। इसके लिए जूनियर एनटीआर ने माफ़ी भी मांगी है

ब्रह्मास्त्र में राजामौली का क्या रोल है

एसएस राजामौली ब्रह्मास्त्र फिल्म को पूरे साऊथ में डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करेंगे, मेकर्स इसके जरिये अपनी फिल्म को प्रमोट भी कर रहे हैं. साऊथ सिनेमा इंडस्ट्री में राजामौली का सिक्का चलता है. कुछ दिन पहले एसएस राजामौली ने ब्रह्मास्त्र की जमकर तारीफ भी की थी

Next Story