बॉलीवुड

Web Series On T20 WC 2007: टी20 वर्ल्ड कप 2007 पर बन रही वेब सीरीज! फुल डिटेल में पढ़ें

Web Series On T20 WC 2007: टी20 वर्ल्ड कप 2007 पर बन रही वेब सीरीज! फुल डिटेल में पढ़ें
x
Web Series Based On T20 World Cup 2007: यह एक डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज होगी और इसकी शूटिंग का आधा हिस्सा पूरा हो गया है

Web Series On T20 WC 2007: टी20 वर्ल्ड कप 2007 भारत और इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए यादगार लम्हा है. T20 World Cup 2007 पहला T20i फॉर्मेट का क्रिकेट वर्ल्ड कप था जिसमे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में इंडिया ने यह ख़िताब हासिल किया था. यह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है लेकिन इस खूबसूरत पल को आप सिर्फ Highlights में नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म में देख सकेंगे। T20 World Cup 2007 पर डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज (Documentary Web Series Based On T20 World Cup 2007) बन रही है. जिसे इंटरनेशनल प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले फिल्माया जा रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2007 पर आधारित वेब सीरीज

Web series based on T20 World Cup 2007: इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टाइटल अभी रिवील नहीं किया गया है. मगर इसे आधिकारिक रूप से अनाउंस जरूर कर दिया गया है. इस सीरीज में T20 WC 2007 में शामिल रहे 15 खिलाडियों का रोल प्ले किया जाएगा। सीरीज में वर्ल्ड कप की रियाल और रील दोनों फुटेज होंगे। पता चला है कि इस सीरीज का एक तिहाई हिस्सा शूट हो चुका है.

Documentary Web Series Based On T20 World Cup 2007

टी20 वर्ल्ड कप 2007 पर बन रही वेब सीरीज का प्रोडक्शन UK बेस्ड प्रोडक्शन फर्म One One Six Network कर रहा है. जो Gaurav Bahirvani की कंपनी है. इस सीरीज का निर्देशन Anand Kumar कर रहे हैं जो इससे पहले Delhi Heights और Zila Ghaziabad जैसी फ़िल्में कर चुके हैं. और इस सीरीज के राइटर Saurabh M Pandey हैं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स, द ताशकेंट फाइल्स, वाणी, जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है. इस सीरीज में बड़े एक्टर्स इंडियन क्रिकेटर्स का रोल प्ले कर रहे हैं. और यह सीरीज अगले साल के मिड में रिलीज होगी

Next Story