- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Wakanda Forever Film...
Wakanda Forever Film Review In Hindi: ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर मूवी रिव्यू
Wakanda Forever Film Review In Hindi: मार्वल कॉमिक यूनिवर्स (MCU) की नई फिल्म ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर (Black Panther Wakanda Forever) 11 नवंबर शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाहॉल्स में रिलीज हो गई. इस फिल्म से MCU फैंस के इमोशन जुड़े हैं क्योंकि ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन (Chadwick Boseman) इस दुनिया में नहीं हैं और MCU ने उन्हें Wakanda Forever में ग्रैंड ट्रिब्यूट दिया है.
वाकांडा फॉरएवर फिल्म रिव्यू
यह ऐसे साम्राज्य की कहानी है जो बाकी दुनिया से अछूती है. फिल्म में King T Challa यानी ब्लैक पैंथर की मौत को दिखाया गया है जो किसी अनजान बीमारी से मरा है. अब ब्लैक पैंथर की माँ इस साम्रज्य की शासक हैं. और उसकी बेटी गहरे सदमे में मैं क्योंकि वह अपने भाई को बचा नहीं पाई. फिर 6 महीने बाद की कहानी शुरू होती है. जहां वाकांडा की रूलर UN की एक बैठक में शामिल होती है. वहां अन्य देश यह आरोप लगाते हैं कि वाकांडा UN के साथ कोई समझौता नहीं करता है और उन्हें वाईब्रेनियम (Vibranium) नहीं देता है. वाकांडा साफ़ कह देता है कि वो वाईब्रेनियम किसी दूसरे को कभी नहीं देगा
और यहीं से शुरू होती है युद्ध की कहानी, पूरी दुनिया को हथियार बनाने के लिए वाईब्रेनियम चाहिए और इसी लिए वह मिलकर वाकांडा में हमला करते हैं. वाकांडा बिना ब्लैक पैंथर के कमजोर है और टूट चुका है. ऐसी सिचुएशन बनी है कि अब सब कुछ खत्म होने वाला है. और युद्ध के बीच वापस से ब्लैक पैंथर की एंट्री होती है. वो कौन है और आगे क्या होने वाला है ये जानने के लिए आप फिल्म देखिये
कैसी है वाकांडा फॉरएवर
Is Wakanda Forever Worth Watching: बिना Chadwick Boseman के फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाना कोई आसान काम नहीं था. लेकिन डायरेक्टर Ryan Coogler ने यह सम्भव किया। उन्होंने इस फिल्म में चैडविक को जो ट्रिब्यूट दिया वो काफी खूबसूरत है और आंखे नम कर देता है. MCU की फिल्म है तो VFX और एक्शन पर सवाल उठाए ही नहीं जा सकते। कुलमिलाकर फिल्म अच्छी है मगर कुछ समय के लिए लंबी लगती है.
बार-बार एक्शन दिखाना दर्शकों को थोड़ा बोरियत लगता है. MCU की फिल्म में जो बीच-बीच में कॉमेडी होती है वो यहां कम देखने को मिलती है. ऐसा लगता है कि फिल्म काफी डार्क और उदासी से भरी है. जैसे मातम हो. बहरहाल ये फिल्म MCU को अच्छी कमाई करके देने वाली है. आप ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर देखेंगे तो MCU का नया अवतार देखने को मिलता है.