बॉलीवुड

रामायण फिल्म का इंतज़ार कर रहे? ये न्यूज़ आपको खुश कर देगी

रामायण फिल्म का इंतज़ार कर रहे? ये न्यूज़ आपको खुश कर देगी
x
Upcoming Movie Based On Ramayana: हम आदिपुरष की बात नहीं कर रहे, बल्कि रामायण पर आधारित नितेश तिवारी की फिल्म की चर्चा हो रही

Movie Based On Ramayana: भारत के प्राचीन इतिहास और महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म (Ramayana Film) की शूटिंग अगले साल से शुरू होने जा रही है. रामायण फिल्म बड़े लेवल में फिल्माई जाएगी जिसमे बड़ी स्टारकास्ट और बड़ा बजट होगा। रामायण मूवी एक ट्राइलॉजी यानी तीन पार्ट में पूरी होगी।

फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena's Ramayana) ने रामायण फिल्म बनाने की अनाउसमेंट कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन नीलेश तिवारी करेंगे और अल्लू अरविन्द व नामित मल्होत्रा इस प्रोजेक्ट में प्रोडक्शन का हिस्सा रहेंगे।

Ramayana Film Details

  • Ramayana Film Director: नितेश तिवारी और रवि उद्यावर
  • Ramayana Film Producer: मधु मेंटेना
  • Ramayana Film Cast: ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, महेश बाबू सहित कई बड़ी स्टारकास्ट
  • Ramayana Film Budget: इस फिल्म का बजट एक हज़ार करोड़ रुपए तक हो सकता है

रामायण में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर का क्या रोल होगा

Hrithik Roshan and Ranbir Kapoor in Ramayana Film :फिल्म प्रोड्यूसर मधु मेंटेना ने अबतक फिल्म की कास्टिंग के बारे में खुलकर जानकरी नहीं दी है. उन्होंने कहा है कि- इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी कास्ट को एक्स्पेक्ट कीजिए. राम, रावण, सीता और लक्ष्मण के किरदार लार्जर दैन लाइफ हैं. आप उन एक्टर्स को देखेंगे जो परफॉरमेंस के मामले में बेस्ट हैं. जब मैं कहता हूं कि यहां सबसे बड़ी कास्ट होगी, तो मैं विश्वास के साथ ही ऐसा कह रहा हूं.

ऐसी चर्चा पहले हुई है कि रामायण फिल्म में ऋतिक रोशन रावण का रोल कर रहे हैं जबकि दीपिका माता सीता और महेश बाबू श्री राम का रोल कर सकते हैं. लेकिन अबतक ऑफिशियली यह क्लियर नहीं हुआ है कि श्री राम, सीता, रावण, हनुमान जी और अन्य पात्रों का किरदार कौन अदा करेगा।

रामायण ऐसी कहानी है जिसके बारे में बच्चा-बच्चा जानता है. ऐसे में प्रोड्यूसर सिर्फ कहानी के दम पर इस फिल्म को आगे नहीं ले जा सकते। मेकर्स को रामायण देखने के एक्सपीरिएंस को बदलना होगा। इसके लिए हाई लेवल के VFX और CGI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा।



Next Story