बॉलीवुड

Varisu Vs Thunivu 1st Day Collection: थालपति विजय की वरिसु Vs अजीत कुमार की थुनीवु के पहले दिन का कलेक्शन

Varisu Vs Thunivu 1st Day Collection: थालपति विजय की वरिसु Vs अजीत कुमार की थुनीवु के पहले दिन का कलेक्शन
x
Thalapathy Vijay's Varisu Vs Ajith Kumar's Thunivu Day 1 Collection: पहले दिन दोनों फिल्मों ने तगड़ा कलेक्शन कर लिया

Varisu Vs Thunivu 1st Day Collection: बीते 11 जनवरी को साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सुपरस्टार की फिल्मों का क्लैश हुआ. एक तरफ अजीत क कुमार की थुनीवु और दूसरी तरफ थालपति विजय की वरिसु। दोनों फिल्मों ने पहले दिन तगड़ी कमाई की लेकिन Thalapathy Vijay की Varisu ने Ajith Kumar की Thunivu से ज़्यादा कलेक्शन किया।

साऊथ इंडियन सिनेमा का यह सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है. पहले दिन की कमाई में वरिसु ने थुनीवु को पछाड़ दिया है. दोनों फिल्मों के कलेक्शन से समझा जा सकता है कि साऊथ इंडिया में अजीत कुमार से ज़्यादा थालपति विजय का भौकाल है

वरिसु के पहले दिन की कमाई

Varisu 1st Day Collection: थलपति विजय की वरिसु ने पहले दिन 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. लेकिन हिंदी रीजन में विजय की फिल्म पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ का कलेक्शन कर पाई

थुनीवु के पहले दिन की कमाई

Thunivu 1st Day Collection: अजीत कुमार की फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की, जिसमे सिर्फ तमिलनाडु में 18 करोड़ का कलेक्शन हुआ और हिंदी बेल्ट में फिल्म ने पहले दिन 50 लाख का कलेक्शन किया

Ajith Kumar Vs Thalapathy Vijay:

दोनों स्टार्स अपने सिनेमा इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं. Varisu Vs Thunivu का क्लैश होने से दोनों को नुकसान तो बिलकुल नहीं हुआ. रीजनल फिल्म होने के नाते पहले दिन 26 और 28 करोड़ कमा लेना मामूली बात नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी विजय और अजीत की फिल्म का क्लैश हुआ था. यह आज से 8 साल पहले की बात है. लेकिन इस बार तो दोनों स्टार्स के फैंस एक दूसरे से लड़े-मरे जा रहे हैं. अजीत कुमार के फैंस विजय थलपति विजय की फिल्म वरिसु के पोस्टर्स फाड़ रहे हैं। तो वहीं, थलपति विजय के फैंस अजीत कुमार की फिल्म थुनिवु के पोस्टर्स फाड़ रहे हैं।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story