- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Tom Cruise Space...
Tom Cruise Space Shooting: टॉम क्रूज़ अपनी फिल्म के लिए अंतरिक्ष में शूटिंग करेंगे, ऐसा आज तक किसी ने नहीं किया
Tom Cruise Stunt Shoot In Space: हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ को आप जानते ही होंगे, और ये भी जानते होंगे कि जैकी चैन (Jackie Chain) जैसे Tom Cruise भी अपनी फिल्मों में किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करते। मतलब अपने स्टंट खुद करते हैं और इस चक्कर में कई बार वह मरते-मरते बचे हैं. अब पृथ्वी में उन्होंने इतनी स्टंटबाजी कर ली है कि सीधा अंतरिक्ष में अपनी जान जोखिम में डालने वाले हैं. कहने का मतलब है कि टॉम क्रूज़ स्पेस में जाकर स्टंट करेंगे (Tom Cruise will do stunts in space).
Tom Cruise Upcoming Movie: टॉम क्रूज़ की अगली फिल्म Sci-Fi Action होगी। इस फिल्म के लिए टॉम क्रूज़ किसी बॉडी डबल के साथ VFX को भी शामिल नहीं करना चाहते हैं. Hollywood वाले तो CGI से मंगल ग्रह बना देते हैं मगर टॉम क्रूज़ को चाहिए असली अंतरिक्ष। इसी लिए टॉम क्रूज़ अंतरिक्ष में जाकर स्पेस वॉक करने (Space Walk Tom Cruise) वाले हैं.
टॉम क्रूज़ स्पेस में स्टंट करेंगे
Tom Cruise will stunt in space: फिल्म में कुछ ऐसा सीन होगा ''टॉम क्रूज़ असली अंतरिक्ष में होंगे, एक एस्ट्रोनॉट के रूप में. वह अपने स्पेसक्राफ्ट से बाहर निकलेंगे और कुछ दूर तक स्पेस में वक़्त बिताएंगे'' अगर टॉम ऐसा कर पाते हैं तो वह दुनिया के ऐसे पहले नॉन वैज्ञानिक व्यक्ति बन जाएंगे जिसने स्पेस में स्पेस वॉक किया है.
Tom Cruise Upcoming Sci-Fi Film: 60 साल के टॉम क्रूज़ की ये फिल्म अंतरिक्ष से होने वाले पृथ्वी के खतरे पर बेस्ड होगी। टॉम पृथ्वी को बचाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे। वो भी असली वाले। टॉम एक हैरतअंगेज एक्टर हैं जिन्होंने कई बार ऐसे स्टंट किए हैं जिसके लिए उन्हें अपनी कुहनी से लेकर रीढ़ की हड्डी तक तुड़वानी पड़ी है. और इस बार वह रॉकेट से पहले इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे और वहां शूटिंग करेंगे।