बॉलीवुड

TMKOC Stories: क्या आपको पता है दिलीप जोशी से पहले इन 5 एक्टर्स को मिला था जेठालाल का ऑफर?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
12 Feb 2023 12:30 PM
Updated: 12 Feb 2023 12:30 PM
TMKOC Stories: क्या आपको पता है दिलीप जोशी से पहले इन 5 एक्टर्स को मिला था जेठालाल का ऑफर?
x
These 5 Famous Actors Rejected Jethalal’s Role: जेठालाल के रोल के लिए दिलीप जोशी मेकर्स की आखिरी चॉइस थे,

These 5 Famous Actors Rejected Jethalal's Role: कभी-कभी आप जल्दबाज़ी में गलत निर्णय ले लेते हैं. और बाद में इसका पछतावा होता है जो जिंदगीभर अफ़सोस करवाता है. ऐसा पहचतवा उन 5 एक्टर्स को भी होता है जिन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) में जेठालाल गड़ा का रोल करने से इंकार कर दिया था.

दरअसल जेठालाल के नाम से फेमस एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले 5 एक्टर्स ने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था. जेठा लाल के किरदार को 5 रिजेक्शन मिलने के बाद दिलीप जोशी ने इसे करने पर हामी भरी थी. और आज TMKOC धारावाहिक की जान दिलीप जोशी ही हैं.

इन 5 एक्टर्स ने रिजेक्ट किया था जेठालाल का किरदार

बताया गया है कि सबसे पहले यह रोल कीकू शारदा को मिला था, लेकिन वो खुद को बड़ा एक्टर मानते थे और सीरियल में काम नहीं करना चाहते थे, आज कीकू शारदा कपिल शर्मा शो में कॉमेडी करते हैं.

दूसरा ऑफर राजपाल यादव को मिला था मगर वो बड़े परदे के एक्टर होने के चलते सीरयल में काम नहीं करना चाहते थे

योगेश त्रिपाठी को भी ये रोल मिल रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, योगेश फ़िलहाल भाभीजी घर पर हैं में हप्पू सिंह का रोल करते हैं

कॉमेडियन एहसान कुरैशी को भी यह रोल ऑफर किया गया था, जो फ़िलहाल कम ही दिखाई देते हैं

अली असगर को भी जेठा लाल का किरदार करने के लिए अप्रोच किया गया था मगर वो तब खुद को बड़ा स्टार मानाने लगे थे. और आज अली कपिल शर्मा शो में भी नहीं दिखाई देते।


दिलीप जोशी को कैसे मिला जेठालाल का रोल

रिपोट्स की माने तो दिलीप जोशी को जेठालाल का रोल तभी मिल पाया जब उनसे पहले 5 एक्टर्स ने इस रोल को करने से साफ़ इंकार कर दिया था.

एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी बताते हैं कि- TMKOC में काम करने से पहले, मेरे पास कोई काम नहीं था. जिस सीरियल में मैं काम करता था वो बंद हो गया था. मुझे कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि मैं अब एक्टिंग करूं या छोड़कर कोई दूसरी नौकरी पकड़ लूं. मगर ईश्वर की कृपा से TMKOC में मुझे काम मिल गया



Next Story