बॉलीवुड

Mira Rajput और Shahid Kapoor में हुई अनबन! मीरा सोशल मीडिया पर बोलीं.... वो मुझे भूल गए...

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
28 Nov 2022 1:58 PM
Updated: 28 Nov 2022 2:05 PM
Mira Rajput और Shahid Kapoor में हुई अनबन! मीरा सोशल मीडिया पर बोलीं.... वो मुझे भूल गए...
x
मीरा राजपूत (Mira Rajput), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक मशहूर कपल्स है.

Mira Rajput Shahid Kapoor: मीरा राजपूत (Mira Rajput), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक मशहूर कपल्स है. मीरा राजपूत भले ही बॉलीवुड में नहीं है लेकिन उनकी फैंस फॉलोविंग किसी बड़ी मशहूर एक्ट्रेस से कम नहीं है. शाहिद और मीरा अपनी नई फोटोज और वीडियोज फैंस के बीच शेयर करते रहते है. हाल ही में मीरा राजपूत के एक ट्वीट ने बवाल मचा दिया है. जिसमे मीरा कहती नजर आ रही है की - '.... वो मुझे भूल गए!' अपनी पति की शिकायत शाहिद मीरा सोशल मीडिया में कर रही है.

Mira ने की शिकायत

मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने वर्कआउट सेशन के बाद एक तस्वीर कर शाहिद की शिकायत करते हुए कहा है कि शाहिद उन्हें भूल गए क्योंकि उन्होंने मीरा को सुबह टाइम से नहीं उठाया.

.... वो मुझे भूल गए

मीरा ने नई तस्वीर जो पोस्ट की है, वो उनके वर्कआउट सेशन के बाद की है. यही वजह है कि मीरा उन्हीं कपड़ों में हैं. मीरा ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- 'सुबह-सुबह का वर्कआउट! मैंने अपने शोर करने वाले नॉइजी अलार्म को शुक्रिया कहना चाहूंगीं क्योंकि शाहिद कपूर, जो सुबह 5 बजे अच्छी तरह जगे हुए थे, लेकिन मुझे भूल गए.'

ऐसा हो सकता है कि मीरा को शाहिद उठाने वाले थे लेकिन वो उन्हें भूल गए. इसी बात की शिकायत मीरा ने सोशल मीडिया पर की थी.

Next Story