- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- The Kerala Story...
The Kerala Story Trailer Review: क्या द केरला स्टोरी फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है?
Is the story of The Kerala Story based on a true incident: फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन (Director Sudipto Sen) की नई फिल्म द केरला स्टोरी का ट्रेलर (The Kerala Story Trailer) रिलीज हो गया है. The Kerala Story ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है. ठीक वैसा ही बवाल जैसा द कश्मीर फाइल्स के वक़्त मचा था. फिल्म को रिलीज होने से पहले ही कट्टरपंथी बैन करना चाहते हैं. वह केरला स्टोरी फिल्म को झूठा, मनघडंत और भड़काऊ बता रहे हैं. द केरला स्टोरी विवाद और द केरला स्टोरी फिल्म की कहानी क्या है अपन विस्तार से समझते हैं.
द केरला स्टोरी विवाद
The Kerala Story Controversy: इस फिल्म को लेकर तभी से शुरू हो गया था जब सिर्फ फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा, शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की लड़की का रोल कर रही हैं जिसे जबरन इस्लाम कबूल करवाकर मुस्लिम लड़की फातिमा बना दिया गया है.
द केरला स्टोरी की कहानी
Story Of The Kerala Story: फातिमा अपने साथ हुई हैवानियत को नरेट करते हुए कहती है- मैं नर्स बनकर इंसानियत के लिए कुछ करना चाहती थी, लेकिन अब मैं फातिमा बा हूं, एक ISIS आतंकवादी। मैं अब अफ़ग़ानिस्तान की जेल मैं कैद हूं. मैं यहां अकेली नहीं हूं मेरी तरह वो 32,000 लड़कियां हैं जो सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हैं. नार्मल लड़कियों को खतरनाक आतंकवादी बनाने का डेंजरस गेम चल रहा है केरला में. उन्हें कोई रोक नहीं पा रहा है. ये है मेरी कहानी, उन 32 हज़ार लड़कियों की कहानी।
The Kerala Story Trailer Hindi
क्या द केरला स्टोरी सच्ची घटना पर आधारित है
Is The Kerala Story based on a true Story: फिल्म निर्माताओं के अनुसार केरल ISIS, और कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों का गढ़ बन गया है. जहां मुस्लिम लड़कियों को छोड़कर दूसरे धर्म जैसे हिन्दू और ईसाई लड़कियों के साथ धर्मान्तरण और उन्हें आतंकी बनाने का गंदा मजहबी खेल चलता है. फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन कहते हैं कि पिछले पांच सालों से शालिनी, गीतांजलि, निमाह और आसिफा ने मेरी जिंदगी में छाप छोड़ी है. मुझे उनकी कहानी को सामने लाने के लिए मजबूर किया। जल्द ही आप ऐसी फिल्म देखेंगे जिसकी आपने कल्पना नहीं की होगी।
Shalini, Geetanjali, Nimah &Asifa marked my lifeline since last 5yrs. Choking me till I tell their stories. Soon u'll get to see a film which u never imagined, in ur remotest imagination. Thank u Ambikaji, @YaduVJkrishnan, @sunshinepicture & Vipul A Shah from bottom of my heart pic.twitter.com/NmSltqzpf3
— Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) November 3, 2022
मेकर्स दावा कर रहे हैं कि केरल में अबतक 32000 हिन्दू लड़कियों को मुसलमान बनाकर उनका ना सिर्फ शोषण किया गया बल्कि ISIS आतंकी बना कर सीरिया और यमन जैसे देशों में भेज दिया गया. जहां वह ISIS आतंकियों की हवस मिटाने के काम आती हैं.
फिल्म में यह बताया गया है कि कैसे हिन्दू और क्रिश्चन लड़कियों को गुमराह करने के लिए इंटरनेशनल लेवल से लेकर लोकल लेवल तक कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन अपना एजेंडा चलाते हैं. इस गंदे काम में मुस्लिम लड़कियां, लड़के दूसरे धर्म की लड़कियों को उनके धर्म के बारे में भड़काते हैं और मुसलमान बनाकर आतंकी बना देते हैं
द केरल स्टोरी रिलीज डेट
The Kerala Story Release Date: यह फिल्म 5 मई को रिलीज होने जा रही है. सोशल मीडिया में इस फिल्म को लोग समर्थन दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि हिन्दू और क्रिस्चन लड़कियों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।