बॉलीवुड

Swatantra Veer Savarkar Controversy Explained: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ किस झमेले में फंस गई?

Swatantra Veer Savarkar Controversy Explained: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ किस झमेले में फंस गई?
x
Swatantra Veer Savarkar Controversy Explained: वीर सावरकर की बायोपिक '‘स्वतंत्र वीर सावरकर’' पर रिलीज से पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई

स्वतंत्र वीर सावरकर विवाद: रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिर गई. जाहिर है मामला स्वतंत्रता सैनानी Veer Savarkar से जुड़ा है तो कॉन्ट्रोवर्सी होनी ही थी. लेकिन फिल्म को लेजर जो फसाद है वो 'वीर सावरकर' नहीं बल्कि मेकर्स के बीच आपसी अनबन है. ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ फिल्म लीगल पचड़े में फंस गई है. Randeep Hooda सहित Motion Pictures के Anand Pandit और Legend Studios के Sandeep Singh के आपसी रिश्तों में खटास पैसा हो गई है.

स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म विवाद

Swatantra Veer Savarkar film controversy In Hindi: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के एक्टर रणदीप हुड्डा ने एक ट्रेड वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि- उनकी कंपनी Randeep Hooda Films 'स्वतंत्र वीर सावरकर फिल्म' के सभी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की सोल ओनर है

  • इसी के साथ रणदीप ने आनंद पंडित और संदीप सिंह को लीगल नोटिस भेजा है. जिसमे दोनों प्रोड्यूसर्स के साथ हुए अग्रीमेंट को निरस्त कर दिया गया है.
  • नोटिस में कहा गया है कि- रणदीप ने जब इस फिल्म को साइन किया था तब प्रोड्यूसर्स ने उन्हें कोई स्क्रिप्ट नहीं दी थी. उनके बार-बार मांगने पर भी उन्हें मेकर्स ने स्क्रिप्ट नहीं दी
  • रणदीप ने इस फिल्म के लिए अपना वजन कम कर लिया लेकिन समय के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई
  • पहले इस फिल्म को महेश मांजरेकर निर्देशित करने वाले थे, महेश ने बीच में ही फिल्म को छोड़ दिया जिसके बाद रणदीप हुड्डा ने ही फिल्म को निर्देशित करने लगे और स्क्रिप्ट में को-राइटिंग करने लगे
  • मेकर्स ने रणदीप को शूटिंग के लिए पर्याप्त बजट भी नहीं दिया

क्या है पूरा मामला

दरअसल रणदीप हुड्डा ने दोनों प्रोड्यूसर्स को पिछले साल नवंबर में और इस साल जुलाई में 4 को नोटिस भेजा था. जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने दावा किया कि रणदीप ने बिना बताए ही उनकी फिल्म के फुटेज अपने अपने कब्जे में ले लिए. और अब वो उन्हें वापस नहीं कर रहे हैं.

आनंद पंडित और संदीप सिंह का कहना है कि रणदीप उनपर झूठे आरोप लगा रहे है. दोनों ने रणदीप को इस फिल्म के लिए सिर्फ एक एक्टर के तौर पर साइन किया था

इधर रणदीप का कहना है कि उन्होंने खुद इस बायोपिक को लिखा है, प्रोड्यूस और निर्देशित किया है. इस दौरान उन्होंने कई फाइनेंशियल, मेंटल और फिजिकल चैलेंज फेस किए। उन्होंने पूरी मेहनत के साथ अपने किरदार को निभाने का काम किया है. इस फिल्म को उन्होंने अकेले बनाया है.

Next Story