- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- SS Rajamouli's...
SS Rajamouli's Mahabharata: राजामौली ने कहा महाभारत बनाऊंगा वो भी 10 पार्ट में
SS Rajamouli's Mahabharata: ओम राउत और प्रभास की आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद पब्लिक बहुत खुश है, ख़ुशी का कारण भी है, महाकाव्य रामायण पर एक ग्रैंड फिल्म जो बनी है. इस बीच बाहुबली और RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने फैंस को डबल ख़ुशी दे दी है. एसएस राजामौली ने महाभारत पर फिल्म बनाने (Rajamouli will make Mahabharata in 10 parts) की बात कही है वो भी पूरे 10 पार्ट में. राजामौली ने कहा है कि महाभारत पर ऐसी फिल्म बनाऊंगा की पब्लिक ने कभी सोचा भी नहीं होगा
दरअसल राजामौली एक कार्यक्रम में गए थे. जहां मीडिया के लोगों ने उनसे महाभारत फिल्म से जुड़ा सवाल किया। राजामौली ने जवाब देते हुए कहा- अगर मैं महाभारत बनाने के बारे में बताऊं, तो मुझे देशभर में मौजूद 'महाभारत' के तमाम वर्जन देखने, पढ़ने में एक साल का समय लगेगा, फ़िलहाल इतना समझ लीजिये की मैं महाभारत बनाऊंगा और पूरे 10 पार्ट में बनाऊंगा
राजामौली की महाभारत
राजामौली से पुछा गया कि 'महाभारत फिल्म' आपके प्लान में है या नहीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा-
मैं जो भी फिल्म बनाता हूं, मुझे लगता है कि मैं उससे कुछ सीख रहा हूं. उन सीखों का इस्तेमाल करके मैं महाभारत बनाने का काम करूंगा। यह मेरा सपना है, और मेरा हर कदम मेरे सपने की ओर है.
राजामौली की महाभारत की कास्ट
राजामौली से पुछा गया 'जब आप महाभारत बनाएँगे तो किसे कास्ट करेंगे' इसके जवाब में उन्होंने कहा-
महाभारत के लिए जो मैं किरदार लिखूंगा, वो वैसे नहीं होंगे जैसे आपने अबतक देखे हैं. मैं महाभारत को अपने अंदाज में बनाऊंगा। कहानी वही रहेगी, मगर मेरे किरदारों के आपसी संबंध पर भी विस्तार से बात होगी। मुझे पता है कि लोगों ने यह लिस्ट बनाई हुई है कि राजामौली की महाभारत में किस एक्टर को कौन सा किरदार मिलेगा, मगर मैं अपनी फिल्म की कास्टिंग का फैसला तब करूंगा, जब मैं इसके किरदारों की कहानी लिख लूंगा
राजामौली की महाभारत कब रिलीज होगी
राजामौली अभी तो महेश बाबू के साथ बहुत बड़ी फिल्म बना रहे हैं, इसके बाद वह कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर सकते हैं. आने वाले 3-4 सालों के लिए वह काफी व्यस्त हैं. ऐसा लगता है कि राजामौली को महाभारत के 10 पार्ट्स में से पहला पार्ट बनाने और रिलीज करने में 6-7 साल लग जाएंगे।
लेकिन आप परेशान ना होइए राजामौली की महाभारत रिलीज होने से पहले Disney+Hotstar की Mahabharat रिलीज हो जाएगी। Disney+Hotstar Mahabharat के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें