- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Sonali Phogat Death:...
Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन, करोड़ों फैंस में शोक की लहर
Sonali Phogat Death
Sonali Phogat Passes Away, Sonali Phogat Death, Sonali Phogat Death News, Sonali Phogat Died: फतेहाबाद के एक छोटे से गांव भूथन कलां की रहने वाली हरियाणा की बीजेपी नेता तथा टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना के बाद उनके करोड़ों चाहने वाले शोक संतृप्त हैं। सानाली का निधन सोमवार की रात को गोवा में होना बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि इनका निधन हार्ट अटैक की वहज से हुआ है।
सोशल मीडिया में थी काफी लोकप्रिय
टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट भाजपा की नेता होने के साथ ही सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय थी। बताया जाता है कि सोनाली चीनी एप टिकटॉक एप पर काफी लोकप्रिय हुई थीं। हलांकि इस समय भारत में टिक-टॉक काफी समय पहले से बंद हो चुका है। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव बताई जा रही है।
गई थी गोवा घूमने
जानकारी मिल रही है कि सोनाली फोगाट 22 से 25 अगस्त तक गोवा घूमने गई हुई थी। वह इस समय गोवा में थी। उनके साथ उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान और उनकी टीम का एक अन्य व्यक्ति भी साथ मौजूद था। गोवा में भाजपा नेताओं से उनका मिलना-जुलना चल रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही सोनाली के परिवार को उनके मौत की सूचना मिली है वह हरियाणा से गोवा के लिए रवाना हो गये है।
पति की हो चुकी है मौत
बताया जाता है कि 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी हरियाणा के फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे। पति की मौत के बाद सोनाली को काफी आघात पहुंचा था। सोशल मीडिया से जुडे लोगों से मिले प्यार और प्रोत्साहन की वजह से सोनाली ने अपने को सम्हाला था।
राजनैतिक कैरियर
टिक-टॉक तथा बिग बॉस से चर्चा में आने वाली सोनाली फोगाट राजनीति में भी काफी सक्रिय रही है। इन्होनें 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं। लेकिन वह कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई से हार गई थी। बाद में सोनाली की प्रयास की वजह से कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल हो गये थे।