- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Shamshera Box Office...
Shamshera Box Office Collection: बॉलीवुड को रणबीर कपूर की शमशेरा से काफी उम्मीदें, तोड़ेगी RRR का रिकॉर्ड?
Shamshera Expected Box Office Collection: जुलाई का महीना आ गया है, और रणबीर कपूर के फैंस के लिए यह ख़ुशी का महीना है. क्योंकि 4 साल बाद Ranbir Kapoor सिल्वर स्क्रीन में शमशेरा फिल्म से वापसी कर रहे हैं. आखिरी बार उन्हें संजय दत्त की बायोग्राफी 'संजू' में देखा गया था. शमशेरा से ना सिर्फ मेकर्स और फैंस को काफी उम्मीदें हैं बल्कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की इस फिल्म में निगाहें बनी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल में अबतक कितनी भी हिंदी फ़िल्में आई हैं उनमे से शमशेरा सबसे बड़ी फिल्म मतलब सबसे ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन सकती है.
Shamshera Trailer Review: जब शमशेरा का पोस्टर लीक हुआ था तो फैंस रणबीर कपूर के लुक को देखकर बावले हो गए थे, उसके बाद शमशेरा का टीजर आया तो पूरे देश में इस फिल्म की चर्चा होने लगी, लोग शमशेरा को RRR से कम्पेयर करने लगे. मगर जब शमशेरा का ट्रेलर आया तो पता चल गया कि भाई फिल्म तो बनी बॉलीवुड में जिसमे जबरजस्ती इश्क़-मुहब्बत को घुसेड़ा गया है. ट्रेलर देखकर पता चला कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल है. थोड़ा सा बाहुबली फीलिंग आई लेकिन जब फिल्म की को-स्टार वाणी कपूर की झलक दिखी तो पूरी उम्मीदों में पानी फिर गया.
वाणी कपूर का रोल शमशेरा में ऐसा है जैसे किसी फिल्म में जबरजस्ती हीरोइन के रोल को घुसेड़ा गया हो, फिल्म मेकर्स ने चंबल के डाकुओं के बीच मॉर्डन कपडे पहनने वाली सुंदर कन्या को डांसर बना दिया है. जो फिल्म के लीड हीरो की गर्लफ्रेंड है. फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल है जिसमे एक शमशेरा और दूसरा शमशेरा के बेटे का है. शमशेरा के बेटे वाले रोल में रणबीर कपूर वैसे ही एक्टिंग कर रहे हैं जैसा उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सावन' में किया था. संजय दत्त शमशेरा में एक जेलर के रूप में दिखाई दे रहे हैं जो अंग्रेजों की नौकरी करके हिन्दुस्तानियों में जुल्म करता है. कुलमिलाकर शमशेरा भी कोई एक्स्ट्रा ओडिनरी फिल्म नहीं है. शमशेरा में बॉलीवुड की छाप दिखाई देती है. जिससे ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बाहर ही नहीं निकल पा रही है।
शमशेर की काहनी डकैत नामक नॉवल से ली गई है. जिसमे कहीं भी शमशेरा की माशूका होने का जिक्र नहीं है. और ना ही उस ज़माने में भारत में डाकुओं के कबीलों में बार और बार डांसर होते थे. वैसे इस साल रिलीज हुई अबतक की बॉलीवुड फिल्मों में शमशेरा सबसे अच्छी फिल्म साबित हो सकती है.
शमशेरा RRR से ज़्यादा कमाई कर लेगी?
शमशेरा के टीजर तक सब कुछ ठीक था. ट्रेलर ने फिल्म की सच्चाई बता दी. जब आप एक पीरियड हिस्टोरिक फिल्म बनाते हैं तो कास्ट, उसके लुक, उसके कपड़े और भाषा का खास ध्यान रखते हैं. लेकिन शमशेरा में वही हुआ है जो ऋतिक रोशन की मोहन जोदाड़ो में हुआ था. सुंदर दिखने वाले हीरो, नए ज़माने के कपड़े पहनने वाली हेरोइन और गंदे ग्राफिक्स, ये तीनों चीज़े एक पीरियड हिस्टोरिक फिल्म को बर्बाद कर देती हैं. लोग शमशेरा की तुलना RRR से कर रहे हैं. RRR भारत की ऐसी पहली फिल्म बनी है जिसे HCA में नॉमिनेट किया गया है. RRR की कास्टिंग, स्टोरी, VFX शानदार है। लेकिन शमशेरा में उस हिसाब के VFX और स्पेशल इफेक्ट्स नज़र नहीं आते. वैसे इस साल रिलीज हुई अबतक की बॉलीवुड फिल्मों में शमशेरा सबसे अच्छी फिल्म साबित हो सकती है लेकिन इस फिल्म का RRR और KGF 2 से कोई मुकाबला नहीं है
Shamshera Expected Collection: 150 करोड़ रुपए में बनी शमशेरा इस लिए भी काफी पॉपुलर है क्योंकि रणबीर कपूर 9 सितम्बर को ब्रह्मास्त्र जैसी शानदार फिल्म लाने वाले हैं. शमशेरा को ब्रह्मास्त्र से काफी फायदा मिल सकता है. शमशेरा सिर्फ इंडिया और आसपास के कुछ देशों में रिलीज होगी इस लिए इसकी कमाई RRR जैसी तो नहीं हो सकती। हो सकता है कि यह फिल्म रणबीर कपूर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाए. ऐसी उम्मीद है कि शमशेरा का टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है.
Shamshera Release Date: रणबीर कपूर की शमशेरा आज यानि 22 जुलाई को रिलीज हो चुकी है.
शमशेरा की कहानी असली इतिहास पर आधारित है? सच जानने के लिए इधर क्लिक करें
रुको अभी न्यूज़ बाकी है मेरे दोस्त
शमशेरा का पता नहीं लेकिन 9 सितंबर को रिलीज होने वाली Brahmastra:Shiva जरूर RRR का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसा क्यों? जानने के लिए इधर क्लिक करें