बॉलीवुड

Shahrukh Khan Vs Akshay Kumar कौन है Bollywood का असली Superstar?

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
14 July 2023 4:11 PM IST
Updated: 2023-07-14 10:47:38
Shahrukh Khan Vs Akshay Kumar कौन है Bollywood का असली Superstar?
x
अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान के फैंस के बीच इसी बात को लेकर झड़गा होता है कि दोनों में से सबसे बड़ा एक्टर कौन है?

Shahrukh Khan Vs Akshay Kumar Comparison: मूवी फैंस के बीच SRK Vs Akki को लेकर झगड़ा होता रहता है. Shahrukh Khan को King Of Bollywood कहा जाता है तो Akshay Kumar को Bollywood Ka Khiladi. वैसे पूरी दुनिया में अगर कोई सबसे पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर है तो वो SRK ही हैं लेकिन अक्षय कुमार का भौकाल भी कम नहीं है. ये बात अलग है कि पिछले डेढ़ साल से अक्की का टाइम खराब चल रहा है और वक़्त शाहरुख़ का साथ दे रहा है.

अक्षय की 'हे बेबी' में SRK की गेस्ट अपीयरेंस हुई तो SRK की 'ओम शांति ओम' और 'दिल तो पागल है' में अक्षय कुमार थोड़े समय के लिए नज़र आए. लेकिन कभी किसी फिल्म में फुल फ्लेज्ड तरीके से एक साथ काम नहीं किया।

लेकिन आज अपन दोनों एक्टर्स का फुल कम्पेरिजन करके ये फाइनल ही कर देंगे कि बॉलीवुड का असली सुपर स्टार कौन है? अपन दोनों एक्टर्स की फ़िल्में, कलेक्शन, बैकग्राउंड, फेम और नेट वर्थ के हिसाब से आखिरी फैसले पर पहुंचेंगे

Akshay Kumar Vs Shahrukh Khan Filmography

अक्षय कुमार ने अपना फ़िल्मी डेब्यू 1987 में आई फिल्म 'Aaj' से किया था. जिसमे उनका बहुत मामूली सा रोल था. 1991 में रिलीज हुई 'सौगंध' में अक्की को लीड रोल मिला मगर 1992 में 'खिलाडी' फिल्म रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार एक एक्शन हीरो के रूप में उभरकर सामने आए

अक्षय कुमार को जब फ़िल्में मिलने लगी थीं तब शाहरुख़ की एक्टिंग करियर में एंट्री हुई थी. 1998 में SRK को 'Fauji' नाम के सीरियल में रोल मिला था और इसके बाद 'सर्कस' नाम के डेली सोप में भी SRK ने काम किया। जब अक्षय ऑलरेडी एक्शन हीरो बन चुके थे तब SRK को 1992 में पहली रोमांटिक फिल्म 'Deewana' मिली थी. इसके बाद बाजीगर और डर जैसी फिल्मों से उन्हें फेम मिला।

देखा जाए तो अक्षय कुमार की बॉलीवुड एंट्री शाहरुख़ से पहले हुई थी. और दोनों को इस इंडस्ट्री में रहते हुए 30 से ज्यादा साल बीत गए हैं

अक्षय कुमार की हिट और फ्लॉप फ़िल्में

1987 से लेकर 2023 तक अक्षय कुमार ने टोटल 145 फिल्मों में काम किया है. जिनमे से सिर्फ 32 फ़िल्में सफल रहीं। इनमे से 2 ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट और 17 फ़िल्में हिट रही हैं.

शाहरुख़ खान की हिट और फ्लॉप फ़िल्में

पठान को मिलाकर शाहरुख़ की 26 फ़िल्में सफल रही हैं. दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 सुपर ब्लॉकबस्टर, 8 ब्लॉकबस्टर, 4 सुपरहिट और 11 हिट फ़िल्में रही हैं. अबतक SRK ने बतौर लीड 63 फिल्मों में काम किया है और टोटल 80+ फिल्म और सीरियल्स में काम किया है

Akshay Kumar Vs Shahrukh Khan Awards

Shahrukh Khan Awards

  • शाहरुख़ खान के पास 14 फिल्म फेयर अवार्ड्स हैं
  • 2005 में उन्हें पद्मश्री से सम्मनित किया गया था
  • 2013 में दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड
  • 2019 में SRK को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला
  • 2020 में उन्हें Asian Awards में इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया
  • शाहरुख़ अलग-अलग अवार्ड फंक्शन्स में अलग-अलग कैटेगरी के लिए 195+ बार नॉमिनेट हुए और उन्हें इन फंक्शन में उन्हें 96 बार बेस्ट एक्टर, बेस्ट एंटरटेनर जैसे अवार्ड मिले

Akshay Kumar Awards

  • अक्षय कुमार को सिर्फ 2 फिल्म फेयर अवार्ड मिले हैं एक 2002 में अजनबी के लिए और 2006 में गरम मसाला फिल्म के लिए. हालांकि अक्की 12-13 बार इसके लिए नॉमिनेट हुए थे
  • 2009 में अक्षय कुमार को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था
  • 2011 में Asian Awards में उन्हें Outstanding Achievement in Cinema का अवार्ड मिला
  • 2017 में रुस्तम और 2019 में पैड मैन के लिए नेशनल अवार्ड मिला
  • अक्षय कुमार 45+ बार अलग-अलग अवार्ड्स के लिए अलग-अलग अवार्ड्स फंक्शन में नॉमिनेट हुए जिसमे उन्हें सिर्फ 25 बार ही Best Actor, Best Action और Best Comedian का अवार्ड मिला

Akshay Kumar Vs Shahrukh Khan Most Successful Film

शाहरुख़ खान की सबसे सफल फिल्म

शाहरुख़ खान की सबसे सफल फिल्म पठान रही जिसने इंडिया में 654.28 करोड़ का बिज़नेस किया और वर्ल्डवाइड 1050.3 करोड़ का कलेक्शन किया

अक्षय कुमार की सबसे सफल फिल्म

अक्षय कुमार की सबसे सफल फिल्म Robot 2.0 थी जिसने 407.05 करोड़ का कलेक्शन इंडिया में और वर्ल्डवाइड 744.78 करोड़ का कलेक्शन किया

Akshay Kumar Vs Shahrukh Khan 100 Crore Club Movies

इस मामले में अक्षय कुमार शाहरुख़ से आगे हैं. उनकी 15 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं जबकि शाहरुख़ ने अबतक सर्फ 8 ऐसी फ़िल्में दी हैं जो 100 करोड़ के ऊपर गई हैं.

Akshay Kumar Vs Shahrukh Khan Net Worth

शाहरुख़ खान की नेट वर्थ 6300 करोड़ रुपए से ज्यादा है. SRK दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं

अक्षय कुमार की नेट वर्थ लगभग 2660 करोड़ रुपए है जो SRK की संपत्ति से आधी से भी कम है

अब आप खुद डिसाइड करिये की ज्यादा सफल एक्टर कौन है? कौन सबसे बड़ा स्टार है. जाहिर है आपके मन में सिर्फ एक ही नाम होगा Shahrukh Khan.

Next Story