बॉलीवुड

एस शंकर की मेगा बजट फिल्म में साथ काम करेंगे शाहरुख़ खान और थलपति विजय!

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
11 Feb 2023 5:00 PM IST
Updated: 2023-02-11 11:30:31
एस शंकर की मेगा बजट फिल्म में साथ काम करेंगे शाहरुख़ खान और थलपति विजय!
x
Shah Rukh Khan and Thalapathy Vijay to work together in S Shankar's mega budget film: कहा जा रहा है कि इस फिल्म का बजट इतना होगा, जितने में 4 बाहुबली बन जाएं

Shah Rukh Khan Thalapathy Vijay S Shankar: पठान के बाद यह साबित हो गया है कि शाहरुख़ खान King Of Bollywood नहीं बल्कि King Of Indian Cinema हैं. शाहरुख़ की पॉपुलैरिटी देखकर दक्षिण भारत के एक्टर्स और डायक्टर्स के मुंह खुले रह गए हैं. अब खबर आई है कि साऊथ इंडिया के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस शंकर (S Shankar) एक मेगाबजट फिल्म बना रहे हैं जिसमे Shahrukh Khan और थलपति विजय साथ काम करने वाले हैं. इस फिल्म को दो प्रोडक्शन कंपनी मिलकर प्रोड्यूस करेंगी जिसका बजट 4 बाहुबली फिल्म के बराबर होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपरीचित और रोबोट जैसी फिल्म देने वाले डायरेक्टर एस शंकर एक मेगा बजट फिल्म बनाना चाहते हैं. और वो अपनी फिल्म को एक मल्टी स्टारर फिल्म बनाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कई एक्टर्स की जोड़ी को मैच किया और अंत में वह शाहरुख़ खान और थलपति विजय की जोड़ी में आकर रुके।

शंकर की फिल्म में शाहरुख़ और विजय

रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शंकर की इस फिल्म को लेकर बातचीत भी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि शंकर के दिमाग में ऐसी Sci-Fi फिल्म की कहानी है जो पानी के अंदर रहने वाली दुनिया के बारे में बताती है. हो सकता है यह जल परियों की कहानी हो. फ़िलहाल इस फिल्म के टाइटल के बारे में कोई जानकारी अबतक शेयर नहीं की गई है. लेकिन इस फिल्म का बजट 1 हज़ार करोड़ रुपए होने वाला है.

वैसे एस शंकर फ़िलहाल रामचरण के साथ RC15 बना रहे हैं और इसके बाद उन्हें कमल हसन के साथ Indian 2 भी बनानी है. और उन्होंने रणवीर सिंह को भी अपने एक प्रोजेक्ट में शामिल किया है. फिलाहल शाहरुख भी राजू हिरानी की डंकी और एलटी कुमार की जवान की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story