बॉलीवुड

Selfiee Trailer Review: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर देखा? इस मलयालम फिल्म की रीमेक है 'सेल्फी'

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
22 Jan 2023 6:00 PM IST
Updated: 2023-01-22 12:34:51
Selfiee Trailer Review: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का ट्रेलर देखा? इस मलयालम फिल्म की रीमेक है सेल्फी
x
Selfiee Trailer Review: सेल्फी फिल्म में लड़ाई है एक सुपर स्टार से एक RTO पुलिस वाले की.

Selfiee Trailer Review: मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की रीमेक फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) साथ में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर भी आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखने के बाद पता चला कि Akshay Kumar Selfiee में अक्षय कुमार का ही रोल कर रहे हैं. मतलब एक सुपरस्टार का रोल कर रहे हैं जो बिलकुल वैसा ही काम करता है जैसा अक्षय अपनी फिल्मों में करते हैं. जैसे साल में 4 फिल्म देना, दो OTT फिल्म देना, 28 ऐड, 17 शोज और एक आध रिएलिटी शो में जाना और स्टंट मारना। बस इस फिल्म में उनका नाम विजय है.

सेल्फी फिल्म एक जंग है, यह जंग है एक सुपर स्टार Vs कॉमन RTO पुलिसकर्मी की, जो कभी उसी सुपरस्टार का बड़ा वाला फैन हुआ करता था. इतना बड़ा फैन कि इस हीरो के लिए अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कर देता था. वो पुलिसकर्मी और उसका बेटा सुपर स्टार विजय को लेकर बावले हैं. दिन भर उसी के गानों में नाचते हैं, उसकी तस्वीर वाली टी शर्ट पहनते हैं और दिनभर उसी एक्टर का राग लापते रहते हैं. इस RTO पुलिसकर्मी ओम प्रकाश अग्रवाल को विजय द सुपरस्टार से सिर्फ एक चीज़ चाहिए और वो है उसके साथ एक सेल्फी


सेल्फी ट्रेलर रिव्यू

सेल्फी में इमरान हाशमी एक RTO पुलिसकर्मी हैं ओम प्रकाश अग्रवाल अग्रवाल और अक्षय एक विजय नाम का सुपर स्टार हैं. उस ओम प्रकाश को बस अपने फेवरट सुपरस्टार के साथ एक सेल्फी चाहिए रहती है. लेकिन तमाम कोशिशे करने के बाद भी उसे वो नहीं मिल पाता जो उसका सपना है 'विजय द सुपर स्टार की सेल्फी'

विजय को दो चीज़ें करने में मजा आता है, पहला एक्टिंग और दूसरा ड्राइविंग। मगर विजय के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता। और यहीं वह ओम प्रकाश आपदा में अवसर ढूढ़ लेता है. अक्षय को RTO दफ्तर बुलाया जाता है, और यहां भी ओम प्रकाश अपने बच्चे के साथ आकर विजय के साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करता है. मगर विजय गुस्सा हो जाता है और ओम प्रकाश (इमरान हाशमी) के बेटे के सामने ही उसे डांट लगा देता था. और बच्चे से कहता है 'अपने पापा जैसा मत बनना'

यहीं से दोनों की दुश्मनी शुरू हो जाती है. अक्षय को ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए मगर वह RTO नहीं जाना चाहते और इमरान हाशमी कहते हैं लाइसेंस लेना है तो ऑफिस आओ. एक साधारण पुलिसकर्मी किसी सुपरस्टार से पंगा लेता है तो क्या होता है? बस वही इमरान हाशमी के साथ सेल्फी में होगा। विजय के फैंस पुलिसकर्मी और उनके परिवार में हमला करते हैं. पुतले जलाए जाते हैं. लड़ाई-झगड़ा होता है. कैसे एक फैन अपने फेवरेट सुपर स्टार का दुश्मन बन जाता है सेल्फी की कहानी कुछ ऐसी ही है.

फिल्म एंटरटेनिंग लग गई है. कॉमेडी है और सबसे मजेदार बात है अक्षय का खिलाडी वाला गाना 'मैं खिलाडी तू अनाड़ी' का रिमिक्स जो सुनने में अच्छा लग रहा है. कम से कम सेल्फी बच्चन पांडे से तो बेहतर ही समझ में आ रही है.

सेल्फी रिलीज डेट

Selfiee Release Date: अक्षय और इमरान की पहली एंटरटेनर मसाला फिल्म सेल्फी 24 फरवरी 2023 के दिन सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story