- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- The Kerala Story को...
The Kerala Story को बैन करने पर SC ने बंगाल-तमिलनाडु सरकार को दिया नोटिस! पूछा- क्या दिक्क्त है? बाकी राज्यों में तो चल रही है
SC Verdict On The Kerala Story Ban: द केरला स्टोरी को बैन करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को फटकार लगाते हुए नोटिस थमा दिया है. SC ने दोनों राज्यों की सरकार से पुछा है कि जब पूरे देश में The Kerala Story चल रही है तो आपको क्या दिक्क्त है? ज्ञात हो कि ममता बनर्जी ने 12 मई को पश्चिम बंगाल में गैरसंवैधानिक तरीके से फिल्म को बैन कर दिया था. वहीं सरकार के दबाव पर तमिलनाडु के थिएटर एसोसिएशन ने भी इस फिल्म को नहीं दिखाने का फैसला किया था.
दोनों राज्य सरकारों के खिलाफ द केरला स्टोरी के मेकर्स सुप्रीम कोर्ट चले गए थे. इस मामले की सुनवाई करते हुए SC ने दोनों राज्य सरकारों को फटकार लगाई और कहा पश्चिम बंगाल देश से अलग नहीं है. जब वह फिल्म शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है तो बंगाल और तमिलनाडु में क्यों बैन लगाया गया है? ये चीज़ दर्शकों के ऊपर छोड़ देनी चाहिए की वो फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं। दोनों राज्यों की भोलोगिक स्थिति अन्य राज्यों की ही तरह है फिर वहां फिल्म को क्यों नहीं चलने दिया जा रहा है? में मामला कला की स्वतंत्रता के बारे में है.
द केरला स्टोरी बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने तमिलनाडु सरकार के वकील से पूछा- हम आपसे ये पूछना चाहते हैं कि आपके राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कौन से कदम उठाए? राज्य ये नहीं कह सकती कि हम कोई और रास्ता निकाल रहे हैं? थिएटर्स पर अटैक हो रहे हैं, कुर्सियां जलाई जा रही हैं यहां सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है?
फिल्म मेकर्स के वकील ने कहा- बंगाल में तो बिना किसी कारण के फिल्म को बैन कर दिया गया, वहां फिल्म रिलीज के तीन दिन बाद तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. तो पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने कहा- राज्य को इंटेलिजेंस की रिपोर्ट मिली थी कि फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की कानूनी व्यवस्था समस्या में आ सकती है। SC इस मामले में अगली सुनवाई अगले बुधवार को करेगा