- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Salaar Vs The Vaccine...
Salaar Vs The Vaccine War: सालार से होगा द वैक्सीन वॉर का क्लैश! प्रभास की राधेश्याम से टकराई थी विवेक अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स
Salaar Vs The Vaccine War: सितंबर के महीने में एक से एक गजब फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं. SRK की जवान भी इसी महीने रिलीज होगी लेकिन असली लड़ाई तो 28 सितंबर से शुरू होगी। KGF डायरेक्टर Prashanth Neel की Salaar और The Kashmir Files के निर्देशक Vivek Agnihotri की अगली फिल्म The Vaccine War एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. संयोग की बात तो ये है कि जब द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी तब भी प्रभास की फिल्म Radheshyam थिएर्ट्स में आई थी. तब राधेश्याम का क्या हाल हुआ था ये सब जानते हैं.
हालांकि मामला इस बार अलग है, तब दर्शकों को राधेश्याम से ज्यादा पंसद द कश्मीर फाइल्स आई थी, लेकिन इस बार Prabhas और Prashanth Neel के फैंस Salaar को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मगर Vivek Agnihotri के कंटेंट पर भी दर्शकों को पूरा भरोसा है.
#Xclusiv… ‘THE VACCINE WAR’ TO CLASH WITH ‘SALAAR’?… #TheKashmirFiles director #VivekAgnihotri is eyeing 28 Sept 2023 for the release date of his upcoming film #TheVaccineWar… Yes, the same date that has been finalised by the makers of #Prabhas starrer #Salaar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2023
In the past,… pic.twitter.com/B5d3sp7ZRT
Salaar Vs Vaccine War
28 सितंबर को Salaar और Vaccine War दोनों फ़िल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म Gadar २ और OMG 2 के साथ क्लैश हो रही थी. जिसके बाद मेकर्स ने अपनी दूसरी रिलीज डेट फाइनल की, मगर यहां भी Salaar के साथ क्लैश हो गया. लेकिन अब वैक्सीन वॉर के मेकर्स पीछे हटने नहीं वाले हैं.
पिछले साल 11 मार्च को प्रभास की राधेश्याम रिलीज हुई थी, और इसी दिन कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी. 300 करोड़ के बजट में बनी राधेश्याम फ्लॉप हो गई और 12 करोड़ के बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 300 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस कर लिया। लोगों का कहना है कि इस बार विवेक की फिल्म प्रभास की मूवी को मात नहीं दे पाएगी। सालार द वैक्सीन वॉर को जिन्दा निगल लेगी।