- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- RRR को Natu-Natu के...
RRR को Natu-Natu के लिए Best Original Song और The Elephant Whisperers को Best Documentary Short के लिए मिला Oscar Award
RRR Natu-Natu The Elephant Whisperers Oscar Award: 95th Academy Awards यानी कि Oscar Awards 2023 में भारत की फिल्मों ने इतिहास रच दिया है. ऑस्कर अवार्ड में भारत की तरफ से नॉमिनेट हुई तीन फिल्मों में से दो को Oscars हासिल हुआ है. SS Rajamouli की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू (Natu-Natu) को Best Original Song और The Elephant Whisperers को Best Documentary Short के लिए Oscar Award मिला है.
RRR के गाने का पूरी दुनिया में इतना क्रेज है कि Oscar Academy Awards में Natu-Natu गाने की लाइव परफॉर्मेंस दी गई. हॉल में बैठे सभी सेलिब्रिटीज ने इस गाने और डांस को खूब एन्जॉय किया।
Not releated to BTS, But the choreo/performance of Natu Natu is insane! #Oscars #RRRpic.twitter.com/qUevifmnbU
— BTS Charts Daily⁷ (@btschartsdailys) March 13, 2023
The Elephant Whisperers को मिला Oscar Award
भारत की तरफ से नॉमिनेट हुई The Elephant Whisperers को Best Documentary Short कैटेगरी के लिए ऑस्कर मिला है. इस फिल्म की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. The Elephant Whisperers को जिस कैटेगरी में Oscar मिला है उस कैटेगरी में 'हॉलआउट', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट', 'स्ट्रेंजर ऐट द गेट' और 'हाव डू यू मेज़र अ ईयर' जैसी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्रीज़ नॉमिनेटेड थीं. यह पहली बार हुआ है जब Best Documentary Short कैटेगरी में भारत की फिल्म ने ऑस्कर जीता है.
Here, Oscar winning inning award for short documentary film goes to The Elephant wishperers.... 🥹🥹🥹🥹🥹🥹🥹👏👏👏 🔥🔥Very proud movement to all the Indians.
— Hema (@Hema14131023) March 13, 2023
This year really big celebration time.. to all Indians..Two Oscar awards #Oscars #Oscar2023 #TheElephantWhisperers pic.twitter.com/aqhnM9wOne
इससे पहले 1969 में 'द हाउस दैट आनंदा बिल्ट' और 1979 में 'एन एनकाउंटर विद फेसेज़' जैसी डॉक्यूमेंट्री नॉमिनेट जरूर हुई थीं मगर दोनों फिल्मों को अवार्ड नहीं मिला था.
Natu-Natu को मिला Best Original Song के लिए Oscar Award
एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला है. यह अवार्ड इस गाने के कम्पोजर एम.एम. कीरवानी और लिरिक्स राईटर चंद्रबोस को ऑस्कर से सम्मानित किया गया. इस गाने को राहुल सिप्लिगंज और काल भैरव ने गाया है और प्रेम रक्षित ने ने कोरियोग्राफ किया है.
Indeed, this is The Acche Din of Indian Cinema. 😀♥️
— Rashmi Sharma (@BebakRashmi) March 13, 2023
'RRR' song 'Natu-Natu' made history, and won the award at #Oscars 2023.
• First ever song from an Asian Film to win an oscar
• Fourth ever Non-English song to win an oscar
• First ever oscar win from an Indian film pic.twitter.com/lD9ukGH2P4
Natu-Natu को को जिस कैटेगरी के लिए अवार्ड मिला है उस कैटेगरी में 'ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर' के गाने 'लिफ्ट मी अप' के लिए रिहाना, 'टॉप गन- मैवरिक' के गाने 'होल्ड माय हैंड' के लिए लेडी गागा 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के गाने 'दिस इज़ लाइफ' के लिए रायन लॉट, डेविड बर्न और मिस्की 'टेल इट लाइक अ वुमन' के गाने 'अप्लॉज़' के लिए सोफिया कार्सन और डिएन वॉरन भी नॉमिनेट हुए थे.