![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Rocky Aur Rani Ki Prem...
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser Review: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी टीजर रिव्यू
![Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser Review: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी टीजर रिव्यू Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser Review: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी टीजर रिव्यू](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2023/06/20/75861-rrkpk.webp)
RRKPK Release Date: करण जौहर के डायरेक्शन में बनी और रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर रिलीज हो गया. Karan Johar को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं और इतने सालो उन्होंने सिर्फ 7 फिल्मों का निर्देशन किया है जिनमे से एक है Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani. इसी लिए RRKPK फिल्म को लेकर इतना माहौल बन रहा है. वैसे फिल्म के टीजर में Alia Bhatt और Ranbir Singh की जोड़ी काफी कूल लग रही है.
- RRKPK Cast: इस फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं
- RRKPK Director: करण जौहर
- RRKPK Production House: धर्मा प्रोडक्शंस
- RRKPK Budget: 70 करोड़
- RRKPK Release Date: 28 जुलाई
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी टीजर रिव्यू
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Teaser Review: यह एक पारिवारिक फिल्म बताई जा रही है. जिसकी कहानी टिपिकल बॉलीवुड स्टोरीज जैसी ही है. जिसमे हीरो-हीरोइन का प्यार, गुस्सा, अलगाव फिर जुड़ाव और इस बीच फैमिली ड्रामा और विलन होता है. यह एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है जो सिर्फ फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय करने के लिए कॉमर्शली बनाई गई है.
रिपोर्ट्स के अनुसर रोकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की कहानी में दो प्रेमी जोड़ों के बीच संस्कृति, भाषा का फर्क होता है. दोनों के परिवारों के बीच वैचारिक मतभेद होता है. परिवार की अनबन दोनों कपल्स के रिश्ते में खलल पैदा करती हैं और बाद में दोनों फिर मिल जाते हैं और हैप्पी एंडिंग हो जाती है. कह लीजिये कि यह फिल्म कुछ कुछ कभी ख़ुशी कभी गम जैसी है.
फिल्म में एंटरटेनमेंट तो हो सकता है, लेकिन इस तरह की फ़िल्में 90s के ज़माने में ही अच्छी लगती थी. आज की पब्लिक ऐसी फिल्मों को ज्यादा तवज्जो नहीं देती है. लेकिन फिल्म का म्यूसिक अच्छा लगता है.
रॉकीऔर रानी की प्रेम कहानी में शाहरुख़ खान का रोल है?
करण जोहर की हर फिल्म में SRK नज़र आए हैं. 'कुछ कुछ होता है', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माय नेम इज़ खान', 'कभी खुशी कभी ग़म', में तो SRK खुद लीड एक्टर थे लेकिन अपने दोस्त के कहने पर 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी उन्होंने अपना कैमियो दिया था. और स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में भी SRK बतौर प्रोड्यूसर फिल्म से जुड़े थे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में SRK की गेस्ट अपीयरेंस हो सकती है.
![Abhijeet Mishra | रीवा रियासत Abhijeet Mishra | रीवा रियासत](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2022/01/20/15370-abhijeet.webp)