- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Swatantrya Veer...
Swatantrya Veer Savarkar फिल्म के लिए Randeep Hooda ने 4 महीने में कम किया 26 Kg वजन! सिर्फ एक ग्लास दूध और एक खजूर खाया
Randeep Hooda Swatantra Veer Savarkar: देश की आजादी में सबसे अहम योगदान देने वाले और आजादी के बाद से ही कांग्रेस द्वारा कोसे जाने वाले विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की बायोपिक आ रही है. फिल्म का नाम है स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar). इस फिल्म में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर (Randeep Hooda As Savarkar) का रोल कर रहे हैं. और बेशक उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है.
सावरकर के रोल के लिए रणदीप हुड्डा ने कम किए 26 किलो
जैसा की सभी को मालूम है जब देश में तथाकथित लीडर अंग्रेजों के तलवे चाटकर आजादी का क्रेडिट ले रहे थे तब वीर सावरकर काला पानी की सज़ा काट रहे थे, हर रोज़, हर पल प्रताड़ित किए जा रहे थे. उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी. ऐसे में उन यातनाओं को सहने के बाद किसी इंसान की क्या हालत होती है ऐसे दृश्य दिखाने के लिए रणदीप हुड्डा ने अपनी जान लगा दी है
फिल्म के प्रोड्यूसर Anand Pandit ने बतया कि जब Mahesh Manjrekar ने बीच शूट में इस प्रोजेक्ट को छोड़ा तो रणदीप हुड्डा ने खुद डायरेक्शन का जिम्मा उठाया। वो अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. हूबहू सावरकर जैसा दिखने के लिए रणदीप हुड्डा ने 4 महीने में 26 किलो वजन कम किया।
आनंद पंडित ने बताया कि जब रणदीप मेरे ऑफिस आए थे तब उनका वजन 86 किलो था. वो अपने कैरेक्टर में पूरी तरह इन्वॉल्व हो चुके थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं इस रोल को अच्छे से निभाने के लिए जान लगा दूंगा। अपना वजन कम करने के लिए रणदीप 4 महीनों तक सिर्फ एक ग्लास दूध और एक खजूर खाते थे. उन्होंने इस रोल के लिए विग नहीं पहनी बल्कि खुद अपना सिर मुंडवा दिया
जाहिर है रणदीप हुस्सा इंडस्ट्री के मोस्ट टेलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं जो अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं.
जिस तरह 4 महीनों में उन्होंने 26 किलो वजन कम किया ठीक उसी तरह अपनी पिछली फिल्म सरबजीत के लिए उन्होंने 18 दिनों में 28 किलो वजन घटा दिया था.