- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- PS 1 Film Ticket Only...
PS 1 Film Ticket Only On 100 Rupees: 100 रुपए में 500 करोड़ की पोन्नियिन सेलवन 1 फिल्म देखना है? तो इधर आओ
PS 1 Film Ticket Only On 100 Rupees: भारत की दूसरी सबसे महंगे बजट की फिल्म 'पीएस-1' मतलब पोन्नियिन सेलवन 1 (PS 1 Movie) को आप सिर्फ 100 रुपए देकर देख सकते हैं। 500 करोड़ी फिल्म PS 1 के डायरेक्टर मणिरत्नम (Maniratnam) ने इसके लिए कई मल्टीप्लेक्स चेन्स के मालिकों से मिलकर चर्चा की है. मणिरत्नम ने देशभर के सिनेमाहॉल संचालकों से अपील की है कि उनकी फिल्म को सिर्फ 100 रुपए में दिखा दिया जाए
100 रुपए में पीएस 1 की टिकट
बता दें कि PS 1 और विक्रम वेधा (Vikram Vedha) एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. दोनों फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट है और दोनों का बजट बहुत ज़्यादा है. जो इस साल की आखिरी मेगाबजट फ़िल्में हैं. ऐसे में मल्टीप्लेक्स चेन वालों ने सोचा क्यों न इसी बहाने जनता को लूट लिया जाए. इसी लिए उन्होंने दोनों फिल्मों की टिकट प्राइज़ बढाकर 200 से 1000 रुपए करने का प्लान बनाया। लेकिन मणिरत्नम ने अपील की है कि लोगों को सिर्फ 100 रुपए देकर उनकी फिल्म PS 1 को देखने दिया जाए
पोन्नियिन सेलवन 1 (PS 1 Movie)
इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है, जो भारत की दूसरी सबसे बड़े बजट की फिल्म है. सबसे महंगी फिल्म Robot 2.0 है जो 545 करोड़ के बजट में बनी थी. खैर मणिरत्नम चाहते हैं कि लोग उनके ड्रीम प्रोजेक्ट यानी पोन्नियिन सेलवन 1 (PS 1 Movie) को सिर्फ 100 रुपए में देखकर ही फिल्म का आनंद लें. इसी लिए उन्होंने देशभर के सिनेमाहॉल संचालकों से अपील की है कि प्लीज़ मेरी फिल्म 100 रुपए में ही दिखाई जाए.
अब मल्टीप्लेक्स के मालिक मणिरत्नम की बात मानते हैं या नहीं यह उनपर निर्भर करता है.कुछ उनकी बात पर राज़ी भी हो गए हैं और कुछ ऐसे हैं जो फिल्म टिकट को 100 नहीं बल्कि बढ़कर 200 से 1000 करना चाहते हैं. PS1 100 रुपए में दिखाई जाएगी या नहीं इसकी अनाउंसमेंट जल्दी होगी