बॉलीवुड

Project K Release Date: प्रभास की Sci-Fi फिल्म 'प्रोजेक्ट के' कब रिलीज होगी? पता चल गया

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
18 Feb 2023 7:30 PM IST
Updated: 2023-02-18 14:00:56
Project K Release Date: प्रभास की Sci-Fi फिल्म प्रोजेक्ट के कब रिलीज होगी? पता चल गया
x
Project K Release Date: यह एक Sci-Fi फिल्म है और ऐसी फिल्म है जो अबतक बॉलीवुड वाले बनाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे

Project K Release Date: प्रभास (Prabhas) की 'प्रोजेक्ट के' (Project K). की रिलीज डेट लॉक हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन (Nag Ashwin) कर रहे हैं और इसका बजट पूरे 500 करोड़ रुपए है. बाहुबली और बाहुबली 2 के बाद प्रभास की जितनी फ़िल्में आई सब फ्लॉप रहीं, आदिपुरुष के VFX ठीक नहीं हुए तो 650 करोड़ की ये फिल्म भी खतरे में पड़ जाएगी। ऐसे में प्रभास की लाज बचा सकती है तो सिर्फ प्रशांत नील की सालार (Salar) और नाग अश्विन की Project K

Projet K की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है अब VFX ऐड करने और एडिटिंग का काम बाकी है इसके बावजूद फिल्म को निजाम में रिलीज करने के लिए प्रोड्यूसर्स ने इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 70 करोड़ रुपए में बेच दिए हैं.

  • Project K Director: Nag Ashwin
  • Project K Cast: Prabhas, Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Disha Patani के साथ Pawan Kalyan और Anushka Shetty हैं
  • Project K Budget: 500 करोड़
  • Project K Teaser Release Date: N/A
  • Project K Trailer Release Date: N/A

प्रोजेक्ट के की कहानी Story Of Project K Film: यह फिल्म में ऐसी दुनिया दिखाई गई है जहां कुछ भी सही नहीं चल रहा है, सरकार पूरी तरह भ्रष्ट हो गई है, माफिया का राज कायम हो चुका है. कोर्ट, जज, पुलिस, नेता सब बिक गए हैं. जनता शोषित हो गई है. बिलकुल वैसा ही जैसा बैटमैन के शहर Gotham में हुआ था. अब इस बीच ऐसे इंसान की एंट्री होती है जिसे लगता है कि अब इस भ्रष्ट दुनिया को वही बचा सकता है.

प्रोजेक्ट के रिलीज डेट

Project K Release Date: Project K के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी है. पहले यह 2023 में रिलीज होने वाली थी मगर इस साल प्रभास की दो फ़िल्में सालार और आदिपुरुष रिलीज हो रही हैं. इसी लिए इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा। प्रभास की यह फिल्म 12 जनवरी 2024 के दिन रिलीज होगी


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story