बॉलीवुड

Prashanth Neel's Bagheera Movie: KGF के मेकर्स ने शुरू की बघीरा की शूटिंग, रॉकी भाई यश करेंगे पुलिस का रोल

Prashanth Neels Bagheera Movie: KGF के मेकर्स ने शुरू की बघीरा की शूटिंग, रॉकी भाई यश करेंगे पुलिस का रोल
x
बघीरा फिल्म: KGF चैप्टर 1 और चैप्टर 2 के मेकर्स ने रॉकिंग स्टार यश के साथ बघीरा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है

Prashanth Neel's Bagheera Movie: KGF फिल्म फ्रैंचाइज़ी के निर्माताओं ने अपने नए फिल्म प्रोजेक्ट बघीरा (Bagheera Movie) की शूटिंग शुरू कर दी है. जाहिर है KGF 2 का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है फिल्म को रिलीज हुए महीनों बीत गए हैं लेकिन कमाई लगातार जारी है, इसी बीच KGF के प्रोड्यूसर्स होमब्ले फिल्म्स (Hombale Films) ने अपनी अगली कन्नड़ फिल्म 'बधीरा' की शूटिंग शुरू कर दी है.

  • Bagheera Movie Cast: Sri Murali, Yash,
  • Bagheera Movie Director : dr Suri
  • Bagheera Movie Producer: Vijay Kiragandur
  • Bagheera Movie Writter: Prashanth Neel
  • Bagheera Movie Budget: 125 करोड़

Upcoming Yash Movie: बघीरा फिल्म के लीड एक्टर तो श्री मुरली हैं जिन्हे उग्राम फिल्म से फेम मिला था, लेकिन इस फिल्म में KGF के रॉकी भाई यश के होने की भी बात सामने आई है,इस फिल्म में यश एक दमदार पुलिस इंस्पेक्टर का रोल कर सकते हैं. बघीरा फिल्म की कहानी KGF और सालार जैसी फिल्मों के डायरेक्टर और राइटर प्रशांत नील ने लिखी है वहीं बघीरा का डायरेक्शन डॉ सूरी कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर KGF के निर्माता विजय किरागंदूरी हैं जिनके प्रोडक्शन हॉउस का नाम होमब्ले फिल्म्स (Hombale Films) है।

बघीरा फिल्म कब रिलीज होगी

Bagheera Release Date: फिल्म राइटर प्रशांत नील और डायरेक्टर डॉ सूरी की श्री मुरली की फिल्म बघीरा साल 2023 में रिलीज की जाएगी इसे भी KGF Chapter 3 की तर्ज पर पैन इंडिया लॉन्च किया जाएगा।। फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है जो 3 से 4 महीनों में पूरी हो जाएगी इसके बाद इसे भी लॉन्च किया जाएगा। फिल्म के प्रोड्यूसर ने KGF 2 की रिलीज के बाद कहा था कि अब उनका प्रोडक्शन हॉउस हॉलवुड की MCU की तरह ही फ्रैंचाइज़ी बेस्ड फिल्मों को बनाएगा जिन्हे पूरी दुनिया में पहचान दिलाई जाएगी, बघीरा इसी फ्रैंचाइज़ी का अगला प्रोजेक्ट है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story