बॉलीवुड

Pradeep Patwardhan Passes Away: हास्य मराठी एक्ट्रेस का 52 वर्ष की आयु में निधन, इंडस्ट्री में छाया शोक

Pradeep Patwardhan Passes Away: हास्य मराठी एक्ट्रेस का 52 वर्ष की आयु में निधन, इंडस्ट्री में छाया शोक
x
Pradeep Patwardhan Passes Away: मराठी के हास्य अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का 52 वर्ष की आयु में निधन।

Pradeep Patwardhan dies at 52: मराठी इंडस्ट्री (Marathi Film Industry) के हास्य अभिनेता प्रदीप पटवर्धन (Pradeep Patwardhan) का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। जानकारी के तहत अभिनेता प्रदीप पटवर्धन को दिल का दौरा पड़ा है। उन्होंने अपने गिरगांव स्थित घर में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी लगते ही Bollywood में शोक की लहर दौड़ गई है।

अच्छे अभिनेता की थी पहचान

अभिनेता प्रदीप पटवर्धन (Pradeep Patwardhan) ने मराठी नाटकों, फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। श्री पटवर्धन को मराठी सिनेमा (Marathi Cinema) में एक हास्य अभिनेता (Comedian) के रूप में जाना जाता था। उन्हे बचपन से ही अभिनय का शौक था। उन्होंने मराठी थिएटर में भी काफी योगदान दिया है।

ऐसे हुई काम की शुरूआत

प्रदीप ने कॉलेज के दिनों में वन एक्ट प्ले से करियर की शुरुआत करने के बाद उन्हें प्रोफेशनल थिएटर में काम करने का मौका मिला। जिससे उन्होने फिल्मी कैरियर में कदम रखा था। हांलाकि शुरूआत में उन्होने नौकरी भी की और बैंक में जॉब करने के साथ ही छुट्टी लेकर अपने नाटक के लिए जाते थे।

उनके यादगार रहे है अभिनय

पटवर्धन के यादगार अभिनय रहे है। उन्होने मोरूची मावाशी नाटक में शानदार रोल किए और दर्शकों को भा गए। प्रदीप पटवर्धन ने नवरा माजा नवसाचा, 'लवू का लाठ' जैसे कई फिल्मों में भी उन्होंने यादगार रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। 2019 में प्रदीप पटवर्धन को अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

वैसे तो प्रदीप की पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में थी, हांलाकि उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया है, लेकिन दर्शकों को वह कॉमेडी करते ही ज्यादा पसंद आए। ऐसे में वह हास्य किरदार का ही ज्यादा काम किए हैं।

Next Story