
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- 'गाल गुलाबी होठ शराबी'...
'गाल गुलाबी होठ शराबी' पर Payal Chaudhary ने हिलाया पसीना चूता बदन, पानी-पानी हुए लोग, ये रही Full Info

Payal Chaudhary
Haryanvi Dance Video: हरियाणवी डांसर पायल चौधरी (payal chaudhary) इन दिनों सोशल मीडिया में धूम मचा रही है. अभी हाल ही के एक्ट्रेस पायल 'गाल गुलाबी होठ शराबी' (Gaal Gulabi Hoth Sharabi ) गाने पर हॉट डांस मूव्स करते नजर आ रही है. इस डांस वीडियो ने यूट्यूब (dance video on youtube) पर तहलका मचा दिया है. यहां देखिए पायल चौधरी का यह डांस वीडियो...
बताते चले की पायल चौधरी की कमरतोड़ परफॉर्मेंस वाले इस डांस वीडियो (Payal Chaudhary Dance Video) को लोग ताबड़तोड़ शेयर और लाइक कर रहे है. इस गाने को अबतक 625 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 2.8 लोगों ने इसे लिखे किया है.
एक्ट्रेस पायल 'गाल गुलाबी होठ शराबी' (Gaal Gulabi Hoth Sharabi ) गाने पर व्हाइट कलर ड्रेस में नजर आ रही है. खूबसूरती के आगे एक्ट्रेस का डांस भी फीका नहीं लग रहा है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
पायल चौधरी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस की इन अदाओ को देख सभी पानी-पानी हो रहे है. पायल चौधरी का शो देखने के लिए लाखों में भीड़ जमा हो जाती है.