बॉलीवुड

Pathaan Trailer Review: पठान का ट्रेलर देखा? डायरेक्टर ने एक बड़ी गलती कर दी

Pathaan Trailer Review: पठान का ट्रेलर देखा? डायरेक्टर ने एक बड़ी गलती कर दी
x
Pathan Trailer Review: फिल्म भले ही फिक्शन हो मगर उसमे दिखाई देने वाली चीज़ें तो रियलिस्टिक होनी चाहिए

Mistakes In Pathaan Trailer: YRF की पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया. सुबह के 11 बजते ही यूट्यूब और गूगल में फैंस अतिउत्साहित होकर Pathaan Trailer सर्च करने लगे. जाहिर है पठान का ट्रेलर गूसबम्प्स दे देता है. अंदर से फीलिंग आती है कि अरे ये तो मतलब हॉलीवुड वाले लेवल की बन गई है. जबर एक्शन, फाडू डायलॉग और सबसे मेन बात Shahrukh Khan का किरदार। 2:34 सेकेंड के ट्रेलर में 2:32 सेकेंड तक सब कुछ धांसू लगता है लेकिन सिर्फ 2 सेकेंड का एक ऐसा सीन है जो मीम (Meme) बनने के लिए पर्याप्त है. कहने का मतलब है पठान के ट्रेलर में एक गलती पकड़ी गई है. ऐसी गलती, जो Siddharth Anand जैसे डायरेक्टर से तो नहीं ही होनी चाहिए थी.

पठान के ट्रेलर में हुई 2 सेकेंड की गलती से पहले एक मुफ्त का ज्ञान ले लीजिये 'फिल्म भले ही फिक्शन हो मगर उसमे दिखाई देने वाली चीज़ें तो रियलिस्टिक लगनी चाहिए! मतलब देखने वाला ये न सोचे कि 'ऐसा करना तो पॉसिबल ही नहीं है' पठान में Siddharth Anand अगर एक्टर के डिफरेंट एंगल से लिए गए क्लोसअप शॉट्स से दिमाग हटा कर एक्शन सीन्स में लॉजिक पर फोकस करते तो शायद ये गलती से हुई मिस्टेक न हुई होती

पठान के ट्रेलर में क्या गलती पकड़ी गई

Mistake In Pathaan Trailer: जैसा की हमने पहले कहा गलती सिर्फ दो सेकेंड की है जो फिल्म रिलीज होने के बाद डेढ़ दो मिनट की भी हो सकती है. पठान के ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत के 2:34 सेकंड तक सब कुछ चंगा है पंगा सिर्फ अंत के 2 सेकेंड का है.

ट्रेलर के आखिरी सीन में John Abraham को SRK चेज़ करते हैं. दोनों Avenger वाले Falcon के जैसा सूट पहने हुए होते हैं. कह लीजिये उसके पास Wing Jet Suit या Jetpack होता है. ऐसा ही विंग जेट सूट पहनकर Falcon लड़ता है. हमने गूगल किया तो पता चला कि असली वाला विंग जेट सूट 200 Kmph से ज़्यादा स्पीड से उड़ सकता है.


इतनी स्पीड आपके गालों में हवा भर देने और आंखों को बंद कर देने के लिए बहुत काफी है. इसी लिए Falcon भी जब अपना विंग सूट पहनकर उड़ता है तो एक एयर टाइट चश्मा पहनकर उड़ता है. जबकि वो एक सुपर हीरो है. फिर भी उसके पास इतनी तो बुद्धि है ही कि वो जानता है इतनी तेज़ स्पीड में वो बिना एयर टाइट विंड प्रोटेक्टर के उड़ेगा तो कुछ देख ही नहीं पाएगा।


लेकिन पठान में तो शाहरुख़ एक RAW एजेंट हैं मतलब आम इंसान और जॉन भी एक आतंकी जो इंसान ही है. फिर भी जब ये दोनों लोग विंग जेट सूट में चेज़ करते दिखाई दिए तो न इन्होने कोई हेलमेट पहना और ना ही चश्मा लगाया। खैर अब हीरो को विलन के पीछे भागना है तो वह हेलमेट और चश्मा ढूढ़ने में वक़्त बर्बाद नहीं करेगा मगर बिना इसके वो विंग सूट पहनकर कर भी क्या लेगा? जब कुछ दिखेगा ही नहीं तो खाख पता चलेगा कौन कहां जा रहा?

प्रभास ने भी सहो में ऐसा सूट पहना था और यहां सिर्फ प्रभास नहीं उड़े थे उनके साथ लॉजिक भी उड़ गया था. लेकिन फिल्म में प्रभास को जो लोग चेज़ कर रहे होते हैं वो बाकायदा हेलमेट लगाए रहते हैं.


बॉलीवुड डायरेक्टर्स के साथ दिक्क्त ये है कि ये लोग सीन को रियलिस्टिक बनाने से ज़्यादा हीरो के लुक्स पर ध्यान देते हैं. अब पठान में SRK हेलमेट लगा लिए होते तो उन्हें बड़े बड़े बाल लहराते कैसे?

Next Story