- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Pathaan First Day...
Pathaan First Day Collection: पठान ने पहले दिन तोड़ डाले कई रिकॉर्ड, ओपनिंग डे कलेक्शन में KGF-2 और वार को पछाड़ा; शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी
Pathaan First Day Box Office Collection: YRF प्रोडक्शन में बनी शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के लिए थिएटर्स में घमासान मचा हुआ है. पहले दिन की कमाई में पठान ने वाकई बॉक्स ऑफिस का मौसम बिगाड़ दिया है. फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने ओपनिंग डे (Non-Holiday) में 57 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और KGF2 और वार के पहले दिन की कमाई के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. यह आंकड़ा सिर्फ भारत के सिनेमाघरों का है.
पठान न सिर्फ बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा बल्कि शाहरुख खान के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इसके पहले 2014 में रिलीज हुई शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर 45 करोड़ की ओपनिंग की थी.
2023 STARTS WITH A BANG…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2023
⭐️ Non-holiday
⭐️ Midweek release [Wed]
Yet, #Pathaan embarks on a HISTORIC START… BIGGEST *DAY 1* EVER… East. West. North. South. #PathaanMania grips the nation… Wed ₹ 55 cr. #India biz. #Hindi version. #Tamil + #Telugu: ₹ 2 cr pic.twitter.com/hRoDS42wC4
पहले दिन भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
पठान के पहले दिन की कमाई
Pathaan Box Office Collection Day 1: तरण आदर्श द्वारा बताए डेटा के अनुसार 25 जनवरी को पठान ने भारत में 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जिसमें हिंदी वर्जन में 55 करोड़ और तमिल-तेलगु वर्जन में 2 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ है.
Pathaan Weekend Expected Collection: 25 जनवरी वर्किंग डे था, फिर भी सभी शोज हाउसफुल गए, 26 को तो नेशनल हॉलिडे है, इस हिसाब से पठान के दूसरे दिन का कलेक्शन 60 करोड़ से ज़्यदा जा सकता है, फिर शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानी इन 4 दिन में पठान 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर ही लेगी.
Pathaan Vs WAR Collection: ऋतिक रोशन की वॉर की ओपनिंग 53.35 करोड़ रुपए से हुई थी. जबकि पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
War Vs Pathaan Lifetime Collection: वॉर का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 475.25 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 317.91 करोड़ गया था. पठान इतना फर्स्ट वीक में कलेक्ट कर सकती है.