- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Pathaan Teaser: परदे...
Pathaan Teaser: परदे पर शाहरुख खान का धमाकेदार कमबैक, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान का टीजर लांच, रिलीज डेट भी सामने आई
Shah Rukh Khan Pathaan Teaser Released: बड़े परदे पर शाहरुख खान का धमाकेदार कमबैक होने जा रहा है. बुधवार को पठान फिल्म का टीजर लांच हुआ है, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) ने किंग खान के किरदार को इंट्रोड्यूज किया है. इसके साथ ही टीजर में फिल्म के रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठाया गया है. फिल्म अगले साल यानि 2023 में रिलीज होगी.
लम्बे समय बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सोशल मीडिया में मोस्टअवेटेड फिल्म 'पठान' का टीजर शेयर किया है. 1.04 मिनट के इस टीजर में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के किंग खान को इंट्रोड्यूज कराते हुए नजर आ रहें हैं. शाहरुख खान अपने इस किरदार में लंबे बालों में नजर आ रहें हैं.
25 जनवरी को रिलीज होगी 'पठान'
शाह रुख खान के फैंस के लिए बड़ी खबर है. 2 मार्च, बुधवार को पठान का टीजर रिलीज हो गया है. साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की गयी है. शाहरुख खान ने इस टीजर को अपने सोशल मीडिया में जारी किया है. फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2023 (Pathaan Release Date 25 January 2023) तय की गई है. यानि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर बड़े परदे पर धमाल मचाने को तैयार है. साथ ही इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यश राज बैनर के 50 साल पूरे होने पर पठान फिल्म हिंदी, तेलगु और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी साथ ही 2018 में रिलीज हुई ज़ीरो फिल्म के बाद शाहरुख़ खान बड़े परदे पर धमाके दार एंट्री करने जा रहें हैं.
क्या है पठान फिल्म के टीजर में
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan in Pathaan) का किरदार का इंट्रोड्यूज करते हुए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) ने चंद लाइनों में किंग खान की वापसी का ऐलान कर दिया है. जॉन अब्राहम ने कहा- हमारे देश में हम नाम रखते हैं अपने धर्म या जाति से, पर इसके पास इनमें से कुछ नहीं था...दीपिका पादुकोण ने कहा -यहां तक कि उसके पास कोई नाम रखने वाला भी नहीं था अगर कुछ था तो बस यही यह देश, इंडिया....
इन दोनों के बाद टीजर में फिर सुनाई देती है शाहरुख की आवाज जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान कहते हैं कि - तो उसने अपने देश को ही अपना धर्म मान लिया, और देश की रक्षा को ही अपना कर्म... और जिनका नाम नहीं होता, उनका नामकरण उनके साथ ही कर देते हैं. पर ये नाम क्यों पड़ा, कैसे पड़ा इसके लिए थोड़ा सा इंतजार कीजिए, जल्द मिलते हैं पठान से...
इस टीज़र के साथ शाहरुख खान ने अपनी दमदार वापसी की एक झलक तो दिखा दी है. बस अब इंतजार है साल 2023 की उस तारीख का जब सिनेमाघरों में शाहरुख खान के वापसी के परचम फिर लहराते नजर आएंगे. 25 जनवरी को ये फिल्म थिएटर में तहलका मचाती दिखाई देगी.