बॉलीवुड

3 लाख रूपए की चाय पीती है Nita Ambani, जानिए

3 लाख रूपए की चाय पीती है Nita Ambani, जानिए
x
3 लाख रूपए की चाय पीती है Nita Ambani! Nita Ambani drinks tea worth Rs 3 lakh

Nita Ambani drinks tea worth Rs 3 lakh! देश के सबसे अमीर और पावरफुल बिजनेस मैन Mukesh Ambani किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है. मुकेश अंबानी के सफल होने के पीछे उनकी पत्नी Nita Ambani का भी हाँथ है इसमें कोई दोराए नहीं है. नीता अंबानी का नाम सुनकर आपको लगता होगा की वो काफी हाई फाई होगी तो ये बिलकुल सत्य है. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया. उन्हें मुकेश अंबानी का साथ मिलने के बाद ही इस तरह की जिंदगी मिली है. बता दे की मुकेश अम्बानी से शादी के पहले वो एक स्कूल में टीचर हुआ करती थी. लेकिन कहते है न की समय बदलते टाइम नहीं लगता है. ऐसा ही कुछ Nita Ambani के साथ भी हुआ था. चलिए एक नजर नीता अम्बानी के लाइफ स्टाइल के बारे में भी डालते है.

Nita Ambani drinks tea worth Rs 3 lakh! नीता अंबानी बेहद ही साधारण परिवार से थी. उन्हें मुकेश अम्बानी के पिता ने एक कार्यक्रम में देखा था. इस दौरान उनकी खूबसूरती देख धीरूभाई अंबानी ने कहा की ये मेरे घर की बहु बनेगी. ऐसे में धीरे-धीरे दोनों परिवार के बीच बात हुई और नीता अंबानी मुकेश अंबानी की पत्नी बन गई.

Nita Ambani drinks tea worth Rs 3 lakh! आप ज्यादा से ज्यादा 5 या 10 रूपए की चाय पीते है. लेकिन Nita Ambani सुबह की जो चाय पीती है उसकी कीमत 3 लाख रूपए है. बता दे की नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती है वो 3 लाख रूपए की है. नीता अम्बानी जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटिक के कप में चाय पीती हैं, इस कप का बॉर्डर सोने से बना हुआ है.

Next Story