बॉलीवुड

नसीरुद्दीन को मिला पाकिस्तान का समर्थन, कहा 20 करोड़ मुसलमान परिवार बचाने के लिए लड़ेंगे

नसीरुद्दीन को मिला पाकिस्तान का समर्थन, कहा 20 करोड़ मुसलमान परिवार बचाने के लिए लड़ेंगे
x
नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर हैं लेकिन इस टाइम वो लिचड़ई में उतर आये हैं

देश के जाने माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है, लेकिन इस टाइम वो लिचड़ई करने में उतारू हो गए हैं, उन्हें उनके विवादित बयानों से दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन मिल रहा है, धर्म सांसद में हुए विवाद के बाद एक्टर ने अपनी जहरीली सोच को उगलना शुरू किया है

क्या कह गए नसीरुद्दीन

एक्टर नसीरुद्दीन ने विवादित स्टेटमेंट दिया है, द वायर को दिए इंटरव्यू में धर्म सांसद में हुए विवाद भाषण को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा कि " अगर भाषण देने वालों को पता है कि वो क्या कह रहे हैं तो मैं हैरान हूँ. इन बयानों से वो सिविल वॉर को न्योता दे रहे हैं, मैं बता दूँ हम 20 करोड़ लोग इतनी आसानी से नहीं खत्म होने वाले, हम 20 करोड़ लोग लड़ेंगे, यह मजहब की रक्षा करने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार की हिफाज़त करने के लिए लड़ाई लड़नी होगी।

पाकिस्तान से एक्टर को खूब समर्थन मिल रहा है

पाकिस्तान के सरकारी मीडिया रेडियो पाकिस्तान ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भारत सरकार को घेरने की कोशिश की है । रेडियो पाकिस्तान के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट शेयर किया है। उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'फेमस एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने फासीवादी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से मुसलमानों के नरसंहार को रोकने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि उनके साथ हो रहे शोषण से सिविल वॉर हो सकती है।'


आक्रांता मुग़लों को रिफ्यूजी कहा

नसीरुद्दीन के मुताबिक मुग़ल भारत में रिफ्यूजी बन कर आये थे, और उन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने जो स्मारक बनाए हैं वो संस्कृति, डांस, पेंटिंग और साहित्य शामिल है। मुग़ल भारत को बनाने के लिए आये थे। शयद मिस्टर शाह को खिलजी, और मुग़लों द्वारा किए गए आक्रमण के बारे में जानकरी नहीं है या फिर वो भी मुग़ल को अपना पूर्वज मानते हैं।

धर्म संसद के बाद छिड़ा विवाद

उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद का आयोजन किया गया था. इस सभा में एक वक्ता ने कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने पड़ेंगे और देश में 2029 तक मुस्लिम पीएम नहीं बनने देना चाहिए। और उन्होंने मुस्लिम आबादी न बढ़ने देने का भी आह्वान किया था.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story