- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- मलाइका अरोड़ा और...
मलाइका अरोड़ा और जाह्नवी कपूर की खुली-खुली ड्रेस ने करण जौहर की पार्टी में किया सभी को शर्मिंदा, दिख गया न दिखने वाला पार्ट
Karan Johar बॉलीवुड के माने जाने डायरेक्टर है. करण जौहर ने कई फिल्मो को हिट कराया है. करण जौहर एक ऐसे डायरेक्टर है जो खुद के दम पर फिल्म हिट करा लेते है. बता दे की हाल ही में Karan Johar ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों से लेकर देश के कई नेता भी पार्टी में मौजूद रहे है. करण जौहर की पार्टी में सलमान खान, शाहरुख़ खान, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना, कटरीना कैफ, विक्की कौशल समेत कई सितारों शामिल हुए थे.
Karan Johar के बर्थडे की पार्टी में पूरी रात जश्न मना. इस दौरान सितारों के स्टाइल और ड्रेसेस पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है. करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में पहुंची जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी ड्रेसेस के चलते लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
जाह्नवी के साथ Oops Moment
करण की बर्थडे पार्टी में जाह्नवी की खुशी देखते ही बन रही थी। इस पार्टी में वह शिमरी ड्रेस में दिखीं, लेकिन कई मौकों पर वह इस ड्रेस के चलते असहज भी हुईं। पार्टी से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे साफ है कि जाह्नवी इस शिमरी ड्रेस के चलते ऊप्स मोमेंट का भी शिकार हुईं।
मलाइका भी हुई Oops Moment
मलाइका अरोड़ा खान अक्सर अपने रिवीलिंग ड्रेसेस के चलते ट्रोल्स का निशाना बनती रहती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। करण जौहर की पार्टी में मलाइका ने नियॉन रंग का आउटफिट कैरी हुआ था। इस ड्रेस को देखते ही लोग मलाइका को अपना स्टाइलिस्ट बदलने की सलाह देने लगे हैं। खैर इस पार्टी में शिरकत करने वाली कटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, तब्बू, नव्या नवेली और सारा अली खान के स्टाइल ने हर किसी का दिल जीत लिया है।