- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- Adipurush OTT Release:...
Adipurush OTT Release: मेकर्स ने चोरी-चुपके 2 ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करा दी 'आदिपुरुष', जानिए कहां देख सकेंगे प्रभास-कृति सेनन की फिल्म
Adipurush OTT Release
Adipurush OTT Release: हिंदी सिनेमा के लिए 11 अगस्त का दिन बड़ा ख़ास है. एक तरफ जहां सिनेमाघरों में गदर-2 और OMG-2 रिलीज हुई हैं. वहीं आदिपुरुष के मेकर्स ने 11 अगस्त को ही दो माह पहले रिलीज हुई प्रभास-कृति सेनन की फिल्म को चोरी-चुपके दो अलग-अलग OTT प्लेटफार्म में स्ट्रीम करा दिया.
650 करोड़ के भारी-भरकम बजट वाली 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिरी. अब रिलीज के दो माह बाद मेकर्स ने गुपचुप तरीके से बिना अनाउंसमेंट किए फिल्म को OTT प्लेटफार्म में रिलीज कराया है. फिल्म को दो अलग-अलग OTT प्लेटफार्म में स्ट्रीम कराया गया है. अगर आप भी फिल्म को ऑनलाइन देखने का मन बना रहें हैं तो हम आपको बताते हैं फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं...
5 भाषाओं में OTT में रिलीज हुई आदिपुरुष
आदिपुरुष को शुक्रवार 11 अगस्त को दो अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म में स्ट्रीम किया गया है. जिसे 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है. आदिपुरुष को ओरिजनली हिंदी और तेलगू भाषा में शूट किया गया है. इसके अलावा बाकी भाषाओं में डब किया गया है. आदिपुरुष के हिंदी वर्जन को नेटफ्लिक्स (Netflix) में रिलीज किया गया है, जबकि तेलगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम कराया गया है.
आदिपुरुष कहाँ देखें
- आदिपुरुष हिंदी वर्जन - नेटफ्लिक्स
- आदिपुरुष तेलगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन - अमेजन प्राइम वीडियो
बॉक्स ऑफिस में डिजास्टर साबित हुई आदिपुरुष
ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष रिलीज के पहले से ही विवादों में रही है. हाई-फाई बजट होने के बावजूद भी मेकर्स फिल्म को उस तरह से नहीं बना पाएं, जिस तरह से फिल्म को बनाया जाना था. फिल्म का बजट 650 करोड़ बताया जा रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन महज 135 करोड़ हो सका. जिसके चलते आदिपुरुष के ऊपर डिजास्टर फिल्म का तमगा लग गया. फिल्म की स्क्रिप्ट मनोज मुंतशिर ने लिखी है. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य किरदार पर हैं.