- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- मध्य प्रदेश: सीहोर के...
मध्य प्रदेश: सीहोर के गांव महोड़िया में हो रही है पंचायत सीजन 3 की शूटिंग, इसी गांव को यूपी का फुलेरा दिखाया गया
सीहोर में पंचायत 3 की शूटिंग: TVF की सबसे पोलुपर वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन शूटिंग मोड पर है. यूपी के फुलेरा गांव में रहने वाले प्रधान और सचिव की कहानी की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर डिस्ट्रिक के गांव महोड़िया में चल रही है। Panchayat Season 3 के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं क्योंकी Panchayat 2 की एंडिंग उस मोड पर हुई थी जिसके बाद की कहानी हर कोई जानना चाहता है.
फुलेरा गांव में गम का माहौल है उप प्रधान प्रहलाद का फौजी बेटा शहीद हो गया है, उधर फौजी बेटे के अंतिम संस्कार में पहुंचे विधायक को ग्राम सचिव ने भगा दिया है. विधायक सचिव जी का ट्रांसफर कराने में लगा हुआ है और गांव की पक्की सड़क का सपना अबतक अधूरा है. उधर रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी किस तरफ जाएगी यह सारी चीज़ें पंचायत सीजन 3 में पता चल जाएगी
एमपी के सीहोर में हो रही पंचायत 3 की शूटिंग
TVF ने पंचायत सीरीज में जिस 'फुलेरा गांव' की कहानी बताई है वो यूपी में आता है. लेकिन पंचायत तीन की शूटिंग पहले सीजन से ही मध्य प्रदेश में होती आई है. पंचायत सीजन 3 की शूटिंग भी एमपी के सीहोर जिले के गांव महोड़िया में हो रही है.
पंचायत 3 में उप प्रधान प्रहलाद पांडे के शहीद बेटे राहुल की याद में एक पुस्तकालय का निर्माण किया गया है. इस लाइब्रेरी का नाम शहीद राहुल पांडे केंद्रीय पुस्तकालय रखा गया है. पुस्तकालय के बाहर राहुल की मूर्ति लगाई गई है. जिसमे लिखा है ग्राम फुलेरा के वीर सपूत अमर शहीद राहुल पाण्डेय को शत् शत् नमन। उनका जन्म दिवस 2 मार्च 1999 और शहीद दिवस 5 जुलाई 2020 है। यानी पंचायत 3 की कहानी तीन साल आगे बढ़ गई है
सचिव अभिषेक त्रिपाठी का ट्रांसफर नहीं हुआ है. क्योंकि पंचायत भवन में अभी भी सचिव का नाम अभिषेक त्रिपाठी ही लिखा हुआ है.
शूटिंग लोकेशन में सीसी रोड का एक बोर्ड लगा है, जिसे देखकर लगता है कि विधायक ने फुलेरा गांव की सड़क बनवा दी है.
पंचायत सीजन 3 रिलीज डेट
Panchayat 3 Release Date: सीरीज की अभी शूटिंग चल रही है. और अगले दो-ढाई महीने तक शूटिंग होती रहेगी। हो सकता है कि पंचायत सीजन 3 इस साल के आखिर तक या अगले साल 2024 तक रिलीज हो जाए.