बॉलीवुड

माधुरी दीक्षित से जबरदस्ती करवाया गया था रेप सीन? एक्ट्रेस के हो गए थे रोंगटे खड़े

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
20 March 2023 10:43 AM
Updated: 20 March 2023 10:43 AM
माधुरी दीक्षित से जबरदस्ती करवाया गया था रेप सीन? एक्ट्रेस के हो गए थे रोंगटे खड़े
x
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है.

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. जैसा की आप लोग जानते है की जहां 60, 70 और 80 के दशक में रेप सीन 'कहानी का अभिन्न हिस्सा' के तौर पर फिल्माए जाते थे, वहीं माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से तो एक फिल्म में रेप सीन जबरदस्ती शूट करवाया गया था।

इसका खुलासा ऐक्टर अन्नू कपूर ने एक बार अपने रेडियो शो 'सुहाना सफर विद अन्नू कपूर' में किया था। इस खुलासे के बाद ट्विटर पर भी खूब चर्चा हुई थी। अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने बताया था कि एक फिल्म में रंजीत (Ranjeet) के साथ माधुरी दीक्षित का रेप सीन था। माधुरी ने वह सीन करने से इनकार कर दिया।

लेकिन डायरेक्टर ने यह कहकर माधुरी से रेप सीन कथित तौर पर जबरदस्ती शूट करवाया कि वह बैक आउट नहीं कर सकतीं। तब डायरेक्टर ने ऐक्ट्रेस से कहा था कि रेप सीन तो होगा।

अन्नू कपूर ने बताया था कि माधुरी दीक्षित ने जैसे-तैसे वह सीन पूरा कर लिया। वह बुरी तरह हिल गई थीं और घबराई हुई थीं। जबकि सेट पर मौजूद डायरेक्टर और अन्य क्रू मेंबर्स जोर-जोर से तालियां बजा रहे थे।

Next Story