बॉलीवुड

'Lagaan' की गौरी का बदला लुक, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- यकीन नहीं होता ये वही है

Lagaan की गौरी का बदला लुक, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- यकीन नहीं होता ये वही है
x
ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड में बहुत ही चुनिंदा फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से उन्होंने एक अलग जगह बनाई।

लगान की गौरी का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर फैंस बोले- यकीन नहीं होता ये वही दोस्तों आपने लगान फिल्म (Lagaan movie) जरूर देखे होगी उसमें आमिर खान (Aamir Khan) के ऑपोजिट गौरी का किरदार ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) ने निभाया था.

ग्रेसी सिंह ने बॉलीवुड में बहुत ही चुनिंदा फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से उन्होंने एक अलग जगह बनाई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज की तारीख में लगान की गौरी का लुक बदल गया है अगर आप भी पूरी खबर जाना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखरी तक पढ़े आइए जाने



एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह 20 साल पहले आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) की फिल्म लगान में नजर आई थीं. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box office) पर सुपरहिट साबित हुई और उसके बाद भी ग्रेसी सिंह जी रातो रात एक सुपरस्टार अभिनेत्री बन गई.



इसके बाद ग्रेसी सिंह ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और वह अजय देवगन (Ajay Devgan) के साथ गंगाजल (Gangajal) में भी आपको काम करते हुए दिखीं, लेकिन इसके बाद ग्रेसी सिंह बॉलीवुड से गायब हो गई और उसके बाद उनको मां संतोषी माता संतोषी का रोल निभाते हुए देखा गया



एक इंटरव्यू में ग्रेसी सिंह ने बताया कि उन्हें चापलूसी करनी नहीं आती है और ना ही बॉलीवुड के गुटबाजी (Groupism) को वह समझती हैं किसी प्रकार के निर्माता और निर्देशक (Director) के बर्थडे पार्टी में नहीं जाती है ी



उनके निजी जीवन के बारे में बात करें तो उनका जन्म दिल्ली (Delhi) में 1980 में हुआ था उनके माता-पिता चाहते थे कि वह बड़ी होकर डॉक्टर-इंजीनियर बने. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में सीरियल अमानत (Serial amanat) के द्वारा किया था और फिल्मी कैरियर की बात करें तो 2001 में उन्हें लगान फिल्म से बॉलीवुड मे कदम रखा आज की तारीख में वह बिल्कुल अकेली है उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और उनकी उम्र 40 वर्ष है I

Next Story