बॉलीवुड

Laal Singh Chaddha के Box Office में पिटने के बाद भी आमिर खान ने नहीं मानी हार, लिया ये बड़ा फैसला

Laal Singh Chaddha के Box Office में पिटने के बाद भी आमिर खान ने नहीं मानी हार, लिया ये बड़ा फैसला
x
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का बॉक्स ऑफिस में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. जिसके बाद LSC को मेला के बाद आमिर खान की सबसे बड़ी डिजास्टर बताया जा रहा है.

Laal Singh Chaddha Box office Collection: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह से पिट गई है. लाल सिंह चड्ढा को मेला के बाद आमिर खान की सबसे बड़ी डिजास्टर बताया जा रहा है. इधर, फिल्म के बुरी तरह से पिटने के बाद भी आमिर खान हार मानने के लिए तैयार नहीं है.

आमिर खान ने हार नहीं मानी

आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' ने धीमी रफ़्तार से चलते हुए अब तक बॉक्स ऑफिस में 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई निराशाजनक रही, और एक्सपर्ट्स इसे डिजास्टर बता रहें हैं. बावजूद इसके आमिर खान हार मानने के लिए तैयार नहीं है. वे अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में टाइम देना चाह रहें हैं. उन्होंने कहा है कि वे चाहते हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें, इसलिए वे 6 माह बाद फिल्म को OTT (Laal Singh Chaddha OTT Release) पर रिलीज करेंगे.

OTT में कब रिलीज होगी Laal Singh Chaddha

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के OTT में रिलीज करने के दावे पर अदिग हैं. वे नहीं चाहते हैं कि फिल्म 6 माह पहले OTT में रिलीज की जाए. वे इन्तजार करेंगे.

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आमिर खान मूवी की ओटीटी रिलीज के लिए कम से कम 6 महीने का इंतजार करना चाहते हैं. चाहते हैं कि ऑडियंस सिनेमाघरों में आए और फिल्म देखे.

आमिर खान की सबसे बड़ी डिजास्टर बनी LSC

लाल सिंह चड्ढा से न सिर्फ आमिर खान बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी काफी उम्मीदें थी. लेकिन LSC बॉक्स ऑफिस में फुस साबित हो गई. अच्छे रिव्यूज होने के बाद भी दर्शकों ने फिल्म को सिरे से नकार दिया. अब फिल्म को एक्सपर्ट्स डिजास्टर बता रहें हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि लाल सिंह चड्ढा, मेला के बाद आमिर खान की सबसे बड़ी डिजास्टर बन गई है.

लाइगर से मिलेगी टक्कर

अभी तक लाल सिंह चड्ढा की टक्कर अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से थी. लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह से पिट गई. लेकिन अब लाल सिंह चड्ढा की टक्कर साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की मूवी लाइगर (Liger) से होने वाली है. लाइगर इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. जिसके चलते लाल सिंह चड्ढा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

आमिर की मूवी LSC को वैसे भी दर्शक नहीं मिल रहे, लाइगर (Liger) की रिलीज के बाद लाल सिंह चड्ढा के शोज बने रहना टफ टास्क होगा. तब भी आमिर अपने 6 महीने वाले ओटीटी रिलीज के फैसले पर अडिग रहेंगे या नहीं, देखने वाली बात होगी.

Next Story