- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- KKBKKJ Day 3...
KKBKKJ Day 3 Collection: 100 करोड़ के पार हुई किसी का भाई किसी की जान
KBKJ Third Day Collection: सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को अच्छे रिव्यू नहीं मिले। लोगों ने Salman Khan और उनकी फिल्म KKBKKJ का खूब मजाक उड़ाया। क्रिटिक्स का कहना है कि Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी तारीफ की जा सके. एक्टिंग, एक्शन, लॉजिक, स्क्रीनप्ले और कहानी के बिना रिलीज हुई इस फिल्म में सिर्फ एक चीज़ है जो है Salman Khan.
KBKJ को ना तो अच्छे रिव्यू मिले और ना ही पहले दिन अच्छी कमाई हो पाई. Eid के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अबतक का सबसे ख़राब प्रदर्शन किया है. जाहिर है सलमान खान को यह मालूम होना चाहिए कि 2023 के ज़माने में 1985 जैसी कहानियां नहीं चलती और फिल्म हिट कराने के लिए उनका शर्ट उतारना काफी नहीं है.
किसी का भाई किसी की जान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि KBKJ का इंडिया में स्क्रीन काउंट 4500 से ज़्यादा है. 24 घंटे में इस फिल्म के 16000 से ज़्यादा शोज चल रहे हैं. वहीं 100 देशों में 1200 से ज़्यादा स्क्रीन मिली हैं. इतनी सारे देशों में रिलीज होने के बाद भी सलमान खान कुछ खास नहीं कर पाए.
#KisiKaBhaiKisiKiJaan is underwhelming on Day 1… More so when one compares it with #SalmanKhan's #Eid releases from 2010 to 2019… Metros weak, mass pockets better, but not great… Extremely important for biz to jump multi-fold today [#Eid]… Fri ₹ 15.81 cr. #India biz. #KBKJ pic.twitter.com/tqvpJbmRrR
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2023
KBKJ 1st Day Collection: फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को KBKJ अच्छी लगी है. उन्होंने इस फिल्म को तीन स्टार दिए हैं. यह वही तरण आदर्श हैं जिन्हे ब्रह्मास्त्र अच्छी नहीं लगी थी. खैर तरण आदर्श के हिसाब से किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 15.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जबकि न्यूज़ वेबसाइट्स का कहना है कि इस फिल्म की ओपनिंग 12 करोड़ रुपए के आसपास हुई है.
किसी का भाई किसी की जान वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
Day 1 Numbers in national chains#KKBKKJ
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) April 21, 2023
PVR 2.50 cr⁰INOX 1.75 cr⁰Cinepolis 1.10 cr
Total 5.35 cr#Bholaa
Thu
PVR 2.44 cr
INOX 1.73 cr
Cinepolis 1.03 cr
Total ₹ 5.20 cr#TJMM
Wed⁰PVR ₹ 3.65 Cr⁰Inox ₹ 2.75 Cr⁰Cinepolis ₹ 1.45 Cr⁰Total – ₹ 7.85 Cr https://t.co/MqwGsO57CL pic.twitter.com/OS33GRjvrQ
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection: पहले दिन इस फिल्म ने बाकि देशों में सिर्फ 5.35 करोड़ का बिज़नेस किया है. दक्षिण भारत के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है.
#SalmanKhan's superstardom is on display as #KisiKaBhaiKisiKiJaan witnesses remarkable growth on Day 2 [#Eid]… Biz escalates across the board… #SalmanKhan + #Eid = 🔥🔥🔥… Fri 15.81 cr, Sat 25.75 cr. Total: ₹ 41.56 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 23, 2023
The lukewarm biz at metros on Day 1 was… pic.twitter.com/q9S4q1XFGo
KKBKKJ Day 2 Collection: तरण आदर्श के अनुसार किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, शनिवार को KKBKKJ का टोटल कलेक्शन 25.75 करोड़ रुपए पहुंच गया. मतलब एक दिन के अंदर कमाई में 68.87% का उछाल आ गया.
KKBKKJ Day 3 Collection: सलमान खान की फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्ड वाइड 100 रुपए का कलेक्शन कर लिया। तीसरे दिन इंडिया में KKBKKJ ने 26.61 करोड़ का बिज़नेस किया। इंडिया में KKBKKJ Weekend Collection 67.17 करोड़ का रहा
KKBKKJ Total Collection Till Now: बीते दो दिनों में फिल्म ने टोटल 68.17 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है
KKBKKJ Hit Or Flop: पहले दिन की कमाई से तो यही अंदाजा लगा कि सलमान खान की फिल्म फ्लॉप हो जाएगी, मगर दूसरे दिन 25 करोड़ कमाने के बाद इस फिल्म का कोई ठिकाना नहीं रह गया है. क्या पता सलमान खान के फैंस इसे 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करवा दें