बॉलीवुड

Khuda Hafiz 2 Review And Collection: खुदा हाफिज 2 अग्निपरीक्षा का शार्ट रिव्यु और पहले दिन की कमाई जानें

Khuda Hafiz 2 Review And Collection: खुदा हाफिज 2 अग्निपरीक्षा का शार्ट रिव्यु और पहले दिन की कमाई जानें
x
Khuda Hafiz 2 Review And Collection: फिल्म 2020 में आई फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है।

khuda Hafij 2 Agni Pariksha Review: खुदा हाफिज 2 अग्निपरीक्षा को रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म को 2000 स्क्रीन में रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2020 में आयी फिल्म 'खुदा हाफिज' (Khuda Hafij) का सीक्वल है। फिल्म के पहले पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था जिसमें महिलाओं के यौन शोषण व उनपर अत्याचारों का जीवंत चित्रण किया गया था. ह्यूमन ट्रैफिकिंग आधारित इस कहानी का यह अगला पार्ट है जिसमें समीर (विद्युत्) और नरगिस (शिवालिका) की आगे की जिंदगी दिखाई जाती है जिसमें नरगिस अपने बीते कल को भुला नहीं पा रही थी लेकिन उसकी सबसे बड़ी ताकत समीर उसके साथ था। साथ ही उनके जीवन में नंदिनी नाम का नया चैप्टर भी जुड़ जाता है जिसे किडनैपिंग में दोनों उसे खो देते हैं, और उसके बाद समीर अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटकता व लड़ता हुआ नजर आता है. उसका रास्ता आसान नहीं होता क्योंकि उसका सामना पावरफुल लोगों से होता हैं. लेकिन बेटी के लिए वह सबसे टकराने के लिए तैयार रहता है। और इस अग्निपरीक्षा में एक नया समीर बनकर निकलता है, चलिए आपको फिल्म का ज्यादा स्पॉइलर नहीं दूंगा। लेकिन विद्युत् जामवाल ने अपनी परफॉमेंस से एक बार फिर आग लगायी है उनके उनके द्वारा दिए गए एक्सप्रेशन काफी ज्यादा रियल हैं महसूस होते हैं जो की फिल्म को दर्शकों से जोड़े रखने में सक्षम हैं। और उसके बाद सभी को पता है की विद्युत् की फिल्म में एक्शन कितने गजब के होंगे। एक्शन के साथ वे फिल्म में रोमांस करते भी नजर आएंगे। बाकी स्टारकास्ट ने भी काफी अच्छा काम किया है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में हो सकता है आपके आँखों में आंसू आ जाएँ। नंदिनी के रोल को जबरजस्त तरीके से फिल्माया गया है जिसमें आपको उसकी क्यूटनेस देखकर हंसी और एक समय के बाद देखकर रोना भी आ जायेगा।

Khuda Hafij 2 Agni Pariksha First Day Collection: हालाँकि भले ही Khuda Hafij के इस सीक्वल का नाम अग्निपरीक्षा (Agnipariksha) हो लेकिन फिल्म Boxoffice में अपनी अग्निपरीक्षा में पास होते नहीं दिख रही है. फिल्म की कहानी जबरजस्त होने के बावजूद फिल्म अपना जादू नहीं चला पा रही है। फिल्म का बजट 30 करोड़ रूपए है व इसके प्रमोशन में भी 10 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं। बात करें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने मात्र 1.5 करोड़ रूपए कि कमाई की है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story