बॉलीवुड

KGF Villain Garuda: KGF चैप्टर 1 के विलेन गरुड़ा कोई एक्टर नहीं यश के बॉडीगार्ड थे

KGF Villain Garuda: KGF चैप्टर 1 के विलेन गरुड़ा कोई एक्टर नहीं यश के बॉडीगार्ड थे
x
KGF Villain Garuda Real Name: यश की फिल्म KGF Chapter 2 14 अप्रेल को रिलीज होने वाली है. इस बार गरुड़ा का रोल नहीं होगा क्योंकि पिछले पार्ट में उसकी मौत हो चुकी है

KGF Villain Garuda: साल 2018 में आई तेलगु फिल्म स्टार यश की फिल्म KGF C-1 की छाप अभी तक लोगों के दिल-दिमाग से गई नहीं है। इस फिल्म का दूसरा चैप्टर मतलब KGF Chapter 2 14 अप्रेल को रिलीज होने वाला है. फिल्म के पहले पार्ट में लीड एक्टर रॉकी भाई तो सबके फेवरेट हैं लेकिन फिल्म में एक से बढ़कर एक विलेन के रोल भी हैं. KGF पार्ट 1 का मेन विलेन था 'गरुड़ा' "लम्बे बाल और दाढ़ी वाला बॉडीबिल्डर डॉन" जिसके इशारा करने पर ही गैंगस्टर्स कोहराम मचा देते थे. बड़ा पॉवरफुल किरदार था.


आपको ये जानकार हैरानी होगी के KGF में मुख्य विलेन गरुड़ा का रोल करने वाले एक्टर की वो पहली फिल्म थी और इस फिल्म के पहले वो कोई एक्टर भी नहीं थे, बल्कि KGF स्टार यश के पर्सनल बॉडीगार्ड थे. उनका इस फिल्म का हिस्सा बनना और फिल्म में मुख्य विलेन का रोल मिल जाने के पीछे बहुत रापचिक स्टोरी है।

गरुड़ा का रोल करने वाले एक्टर का नाम क्या है


KGF फिल्म में खूंखार विलेन गरुड़ा का रोल प्ले करने वाले एक्टर का नाम रामचंद्र राजु (Ramchandra Raju) है। आज रामचंद्र राजु बड़े एक्टर बन गए हैं और साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में उनका बड़ा नाम है. लेकिन KGF फिल्म में आने से पहले रामचद्र राजु सिर्फ एक बॉडीगार्ड थे. और वो भी फिल्म के एक्टर यश के पर्सनल बॉडीगार्ड थे. KGF फिल्म की शूटिंग शुरू होने के पहले तक वो यश के ही बॉडीगार्ड थे.

रामचंद्र राजु को गरुड़ा जैसा पॉवरफुल रोल कैसे मिला

KGF फिल्म में हीरो हो या फिर विलेन सभी मंझे हुए एक्टर समझ में आते हैं. हीरो से ज़्यादा विलेन पॉवरफुल है. लेकिन फिल्म के मुख्य खलनायक का नाता इस फिल्म से पहले एक्टिंग से कभी था ही नहीं। असल में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील KGF की स्क्रिप्ट लेकर यश के ऑफिस गए थे. वो यश से मिलने गए और उनकी नज़र एक्टर के बॉडीगार्ड रामचंद्र राजु पर पड़ी. उन्होंने राजु से पूछा .. एक्टिंग करोगे? तो रामचंद्र ने यश की तरफ देखा और प्रशांत नील से कहा जी बिलकुल, इसके बाद डायरेक्टर ने उन्हें बाल-दाढ़ी बढ़ाने और बॉडी बनाने के लिए कह दिया।

कई महीनों तक रामचंद्र जिम में पसीना बहाते रहे लेकिन डयरेक्टर ने उनसे कांटेक्ट नहीं किया वो अपने बॉस यानि के यश से भी इस बारे में पूछने से कतराते थे. लेकिन जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो प्रशांत नील ने रामचंद्र राजु को सेट पर बुलाया और कहा तुम मेरी फिल्म के मेन विलेन बनोगे। फिर क्या रामचंद्र की किस्मत के दरवाजे खुल गए. और फिल्म में दमदार गरुड़ा का रोल देखने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. आज रामचंद्र राजु कई फिल्मों में काम कर रहे हैं और कई फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं.

KGF फिल्म ने ऐसे कई एक्टर्स को पॉपुलर है लेकिन एक बॉडीगार्ड से एक्टर बनने का यह दिलचस्प सफर लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गया है.

Next Story