- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बॉलीवुड
- /
- The Kashmir Files Vs...
The Kashmir Files Vs Bachchhan Paandey: कश्मीर फाइल्स के सामने धराशाई हुई अक्षय की बच्चन पांडे, 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई
The Kashmir Files Vs Bachchhan Paandey: यूं तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस में नए नए रिकॉर्ड बनाती हैं और तोड़ती हैं. लेकिन इस बार अक्की की किस्मत साथ नहीं दे पाई. हाल ही में रिलीज हुई साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey Box office collection) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फिसड्डी साबित होते दिख रही है. 11 मार्च को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के सामने 18 मार्च को बड़े परदे पर आई बच्चन पांडे धराशाई हो चुकी है. अक्षय कुमार, कृति सेनन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस जैसे स्टारकास्ट होने के बावजूद भी इस फिल्म को अपने पहले हफ्ते के आखिर तक में 50 करोड़ का कलेक्शन करने में भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.
200 करोड़ का आकड़ा पार
बात द कश्मीर फाइल्स की करें तो पहले हफ्ते में धीमी कमाई करने के बावजूद फिल्म ने सेकंड वीक जबरदस्त पकड़ बनाई है. तीसरा हफ्ता शुरू होने के पहले फिल्म ने 199 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों में लगातार 13वें दिन तक शानदार कारोबार करने वाली फिल्मों में फिल्म 'बाहुबली2' नंबर वन पर है. गुरुवार को यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
बच्चन पांडे ने छठे दिन 2.70 करोड़ कमाए
कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर वैसे तो कई फिल्में बनी हैं, लेकिन अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' ने जो बवंडर लाया है वो इससे पहले कभी नजर नहीं आया. लेकिन अपने दूसरे हफ्ते में गुरुवार के दिन 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई में गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई रिलीज के 13वें दिन 10 करोड़ रुपये से नीचे जाती दिख रही है, जबकि बुधवार यानी छठे दिन 'बच्चन पांडे' ने लगभग 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
लागत से कहीं ज्यादा कमा चुकी है 'कश्मीर फाइल्स'
इसके बाद शुक्रवार 25 मार्च को मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर (RRR) भी बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है, जिसका सीधा असर 'द कश्मीर फाइल्स' और बच्चन पांडे पर पड़ना तय है. हांलाकि द कश्मीर फाइल्स अपनी लागत से कहीं ज्यादा कमाई कर चुकी है. लेकिन अक्षय कुमार की बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप फिल्म की कैटेगरी में आने का मुह देखना पड़ेगा.